छोले भटूरे (chole bhature recipe in Hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
4 लोगों के लिए
  1. 500ग्रामभटूरे के लिए-मैदा
  2. 200ग्रामदही
  3. 1 चम्मचनमक
  4. 1 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 250 ग्रामकाबली चना (5-6घंटा के लिए फुलने के लिए छोड़ दे )
  6. 2प्याज बड़े बारीक कटा हुआ
  7. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  8. 1छोटी कटोरीअनार दाना
  9. 1 चम्मचगरम मसाला
  10. स्वाद के अनुसारनमक
  11. 1 चम्मचहल्दी
  12. 1 चम्मचधनिया का पाउडर
  13. 1 चम्मचलाल मिचृ पाउडर
  14. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  15. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल
  16. आवश्यकतानुसारतलने के लिए रिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले भटूरे के लिए-मैदा को गुध लें ।इसके लिए एक बरतन में मैदा को छान कर लें और फिर उसमें नमक स्वाद के अनुसार बेकिंग सोडा एक छोटा चम्मच डाले और फिर अच्छी तरह से मिला लें फिर उसमें दही डाले ।आवश्यकता के अनुसार पानी डाल कर एक नरम आटा गुध लें ।ढककर दो घंटे के लिए छोड़ दे ।

  2. 2

    एक कुकर में काबली चना को अच्छी तरह से धौ कर डाल दे।उसमें थोड़ा सा नमक डाले और खाने का सोडा दो चुटकी डालकर चार सीटी आने तक पका लें ।फिर एक कडाही में तेल डालकर गरम हो ने के लिए छोड़ दे और फिर जब तेल अच्छी तरह से गरम हो जाये तो उसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ डालकर थोड़ी देर के लिए भुन लें ।

  3. 3

    फिर उसमें नमक स्वाद के अनुसार, हल्दी, डाल करफ्रांई कर लें ।फिर उसमें लहसुन अदरक का पेस्ट डाले और फिर अनार दाना का पेस्ट डाले ।फिर धनिया का पाउडर, लाल मिचृ पाउडर डालकर अच्छी तरह से भुन लें ।जब मसाला से तेल छोडने लगे तो समझ लीजिए कि मसाला अच्छी तरह से भुन गया है ।

  4. 4

    फिर मसाला को कुकर में पके हुए छोले में डाल कर अच्छी तरह से मिला लें फिर उसमें गरम मसाला डाले और कसूरी मेथी डाल कर एक सीटी आने तक पका लें ।

  5. 5

    फिर एक कडाही में तेल डालकर गरम कर लें ।फिर भटूरे के आटे को एक बार फिर से मरद लें ।छोटी छोटी लोई बना कर उसमें थोड़ा सा रिफाइंड तेल लगा कर कपडे से ढककर रख लें ।

  6. 6

    फिर एक लोई लेकर तेल की सहायता से गोल भटूरे बना लेते हैं और फिर गरम तेल में डाल कर दोनों तरफ लाल होने तक छान लें ।छोले भटूरे अब खाने के लिए बिलकुल तैयार हैं आप प्याज़ धनिया पत्ता से इसकी गारनिश करें । नींबूका रस छोले में डाल कर कोई भी अचार के साथ खाये ।ये बहुत मजेदार लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes