मीठे चावल (meethe chawal recipe in Hindi)

Simran setia
Simran setia @cook_33691748

#fc

मीठे चावल (meethe chawal recipe in Hindi)

#fc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपबासमती चावल
  2. 1/4 चम्मचसंतरी फूड कलर
  3. 1/2 कपदूध
  4. 15-20केसर के धागे
  5. 1 कपकाजू,बादाम और कटा हुआ नारियल
  6. आवश्यकता अनुसारपानी
  7. 1बड़ी इलायची
  8. 2 छोटी इलायची
  9. 4लौंग
  10. 1कप चीनी
  11. 1/2 कपघी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    चावल को साफ करके पानी से अच्छी तरह से धो कर 30मिनट के लिए भिगो कर रख दें। दूध में केसर मिला कर रख दें।

  2. 2

    अब एक पेन में पानी आवश्यकता अनुसार लें और पानी को गर्म करें और जब पानी गरम हो जाये तो उसमें चावलऔर फूड़ कलर डाल कर अच्छी तरह से मिला लें और धीमी आंच पर 10मिनट कर ढ़क कर पकाए।चावल को 80 %ही पकना देना और जब 80%पक जाये तो गैस से उतार कर कर छलनी की सहायता से पानी निकाल ले।

  3. 3

    अब एक पेन में घी डाले और घी गर्म करें जब घी गरम हो जाये तो उसमें कटे हुये ड्राई फ्रूट डालकर भुने और दोनो इलायची को थोड़ा सा कूट कर डाले और लौग भी डाल कर अच्छी तरह से भूने।

  4. 4

    जब ड्राई फ्रूट भुन जाये तो उसमें चावल डालकर मिला लें और चीनी डाल कर अच्छी तरह से मिला लें और केसर मिला दूध डालें और अच्छे से मिला कर ढ़ककर 8-10 मिनट धीमी आंच पर पकाए और गैस बन्द कर दें।

  5. 5

    अब मीठे चावल बन कर तैयार हैं और गर्म-गर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Simran setia
Simran setia @cook_33691748
पर

कमैंट्स

Similar Recipes