मीठे चावल (meethe chawal recipe in Hindi)

Himani saxena
Himani saxena @Himani5
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 1/2 चम्मचकेसर (आधा कप दूध में भिगो दें)
  2. 2 कपबासमती चावल
  3. 14-15कटे हुए काजू
  4. 1/2 कटोरीनारियल का चूरा
  5. 10कटे हुए बादाम
  6. 8-10किशमिश
  7. 5-6पिसीइलायची
  8. 2 बड़ा चम्मचघी
  9. 3 कपपानी
  10. 3 कपचीनी

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को 1/2 घंटे के लिए भिगो दें।

  2. 2

    अब एक खुले बर्तन में पानी गर्म करें पानी में उबाल आने पर उसमे फ़ूड कलर डाल दें
    अब चावल डालकर उसे 90%तक पका लें।

  3. 3

    अब एक कड़ाही में घी गर्म करके काजू बादाम को तल लें फिर उसी में पके चावल, चीनी इलायची पाउडर केसर का रंग मिलाय व उसे ढक दें तैयार चावल को इलायची पाउडर से सजाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Himani saxena
Himani saxena @Himani5
पर

कमैंट्स

Similar Recipes