आलू पराठा (aloo paratha recipe in Hindi)

Madhu Mala's Kitchen
Madhu Mala's Kitchen @madhu_mala
Nanded maharashtra

#ws2
आलू पराठा की इतनी शानदार रेसिपी कहीं और नहीं मिलेगी

आलू पराठा (aloo paratha recipe in Hindi)

#ws2
आलू पराठा की इतनी शानदार रेसिपी कहीं और नहीं मिलेगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 m
4 सर्विंग
  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 5-6उबले आलू
  3. 2प्याज कटा हुआ
  4. 1/4 कटोरीधनियापत्ती
  5. 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 1 चम्मचहरी मिर्च का पेस्ट
  7. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  9. 1/4 चम्मचहल्दी
  10. 2पैकेट मैगी मसाल
  11. 3 चम्मचतेल तलने के लिए घी/तेल तवा
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

25 m
  1. 1

    एक बर्तन में आटा, 3 टेबलस्पून तेल, स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. फिर थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर बढ़िया मुलायम आटा गूंद लेंगे.
    आटे पर थोड़ा-सा तेल लगाकर ढक दें और 15 मिनट के लिए रख दें.

  2. 2

    भरावन तैयार करने के लिए एक दूसरे गहरे बर्तन में आलू लेकर मैश कर लें. फिर आलू में प्याज, अदरक लहसुन का पेस्ट, हरी मिर्च का पेस्ट, धनियापत्ती, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, मैगी मसाला और स्वादानुसार 1/2 टीस्पून नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.

  3. 3

    स्टफिंग वाले मिश्रण बराबर-बराबर मात्रा लेकर लोइया बना लें.
    इसके बाद आटे को फिर से अच्छी तरह गूंद लें.
    आटे की भी उतनी लोइयां बनाएंगे जितनी स्टफिंग की लोइयां हैं.

  4. 4

    अब आटे की एक लोई लेकर, इसपर थोड़ा-सा सूखा आटा यानि पलथन लगाए हल्के हाथों से बेल लेंगे.
    रोटी को ज्यादा पतला नहीं बेलना है. फिर रोटी के बीच में स्टफिंग की लोई रखकर चारों तरफ से मोड़ते हुए पैक करेंगे. अतिरिक्त आटे को चाहें तो निकाल दें.
    तैयार लोई को हथेली से दबाकर चिपटा कर देंगे.
    इस पर थोड़ा-सा पलथन और लगाकर हल्के हाथों से बेल लेंगे.

  5. 5

    मीडियम आंच पर तवा रखें. इस पर थोडा-सा घी या तेल लगा लें.
    इसके बाद तवे बेला हुआ पराठा रखें. कुछ देर तक पकाने के बाद पराठे को पलटा दें.
    अब दूसरे साइड तेल या घी लगाकर पराठे को अच्छी तरह से सेंक लें.

  6. 6

    इसी तरीके से बाकी लोइयों से भी पराठे बना लें.
    तैयार पराठों को दही और अचार के साथ खाएं और खिलाएं.
    दही और मूली हरी मिर्च का अचार के साथ सर्व किया है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Mala's Kitchen
पर
Nanded maharashtra
हाउसवाइफ
और पढ़ें

Similar Recipes