स्ट्रॉबेरी केक (Strawberry Cake recipe in hindi)

Madhu sultania
Madhu sultania @660066t
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 10 चम्मच रिफाइंड
  2. 8 चम्मच पिसी चीनी
  3. 1 चम्मचस्ट्रॉबेरी एसेंस
  4. 5 चम्मचपानी या दूध
  5. 12 चम्मच मैदा
  6. 1 चम्मच बेकिंग पाउडर
  7. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  8. 1.1/2 चम्मच सिरका या नींबू का रस
  9. आवश्यकतानुसारस्ट्रॉबेरी
  10. आवश्यकतानुसारस्ट्रॉबेरी क्रश
  11. आवश्यकतानुसारजेल
  12. आवश्यकतानुसारलिक्विड रेड फूड कलर
  13. आवश्यकतानुसारसिल्वर बॉल्स
  14. आवश्यकतानुसारव्हिप क्रीम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कढ़ाई को गर्म होने रख दे एक गोल टीन को बटर पेपर लगाकर तेल लगा कर रख दे

  2. 2

    एक बाउल में रिफाइंड पीसी चीनी वनीला एसेंस पानी डालकर मिला लें

  3. 3

    अब मैदा बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा को भी छानकर उस बैटर में मिला ले

  4. 4

    अब उसमें आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर हल्का पतला बैटर तैयार कर लें और उसमें सिरका डालकर मिक्स कर लें

  5. 5

    अब इस बैटर को टीन में डालकर कढ़ाई में धीमी आंच में पकने रख दें

  6. 6

    फिर जब टूथपिक साफ निकले तो केक को निकाल के ठंडा करने रख दे

  7. 7

    अब इसकी तीन लेयर कट कर ले अब इसे क्रीम के साथ क्रश लगाकर कवर करें

  8. 8

    अब जेल में रेड फूड कलर मिलाकर केक के ऊपर फैला ले

  9. 9

    अब जेल के ऊपर स्ट्रौबरी और सिल्वर बॉल लगाकर डेकोरेट करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu sultania
Madhu sultania @660066t
पर

Similar Recipes