सोयाबीन बिरयानी (Soyabean biryani recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
Shipra Kedia
Shipra Kedia @cook_33721818
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
5 सर्विंग
  1. 1.1/2 कप बासमती राइस
  2. 1आलू
  3. 1प्याज
  4. 1टमाटर
  5. 4-5हरी मिर्च
  6. 6-7फा्सवीन
  7. 1गाजर
  8. 1/2 बाउल दही
  9. 1/4 कपमटर
  10. 1/2कटाेरी घी
  11. 2तेज पत्ता
  12. 1टुकडा दालचीनी
  13. 4लाैग
  14. 4-5काली मिर्च
  15. 1टुकडा अदरक
  16. 1/2 चम्मचहल्दी
  17. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  20. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले राइस को 1/2 घंटा पानी में भिगो के रख देंगे

  2. 2

    तब तक सारी सब्जियों को काट लेंगे

  3. 3

    अब गैस में कुकर को रखेगे और घी डालेगे घी गरम हो जाए तब उसमें तेजपत्ता,काली मिर्च,लाैग दाल चीनी डाल देंगे अब प्याज़ डाल कर हल्का सुनहरा करेंगे।फिर उसमें सारी सब्जियां डालकर भूनैगे और नमक डालेगे ।और कुछ देर के लिए ढक देंगे ।

  4. 4

    और थोड़ी देर स्टीम देगे फिर सारे सूखे मसाले डालेगे फिर अच्छे से भूनगे जब अब इसमें दही डालकर मिक्स करेंगे और चलाते रहेंगे ताकी दही फटने ना पाए अब फिर से ढक देंगे ।मसाले और दही सब्जी में मिक्स हो जाए ।अब राइस डाल कर चलायेगे ।और कुकर बंद कर देंगे । 1,2 सिटी लगायेगे ।हमारी कुकर में बिरयानी तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Shipra Kedia
Shipra Kedia @cook_33721818
पर

Similar Recipes