वेज बिरयानी (Veg biryani recipe in Hindi)

Harsimar Singh
Harsimar Singh @cook_23491881
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1 कपचावल
  2. 1आलू
  3. 1-2गाजर
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 1 छोटी कटोरी मटर (फ्रोजन)
  6. 1टमाटर
  7. 1प्याज
  8. 3-4 चम्मचदही
  9. 100 ग्रामपनीर
  10. 1-2तेज पत्ता
  11. 1 चम्मचजीरा
  12. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  13. 1-2छोटी इलायची
  14. 1/2 चम्मचअदरक कटा हुआ
  15. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  16. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  17. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  18. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  20. स्वादानुसारनमक
  21. आवश्यकता अनुसारतेल
  22. 1 चम्मचनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावलों को अच्छे से तीन से चार बार पानी से धोएं फिर एक पैन में चावल 2 कप पानी और आधा नींबू का रस डालकर पकने के लिए रख दें।(इन्हें 90%ही पकाएं)

  2. 2

    सारी सब्जियों को अच्छे से धो लें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, शिमला मिर्च को बारीक काट लें, गाजर को लंबा लंबा कांटे,आलू को भी छोटे टुकड़ों में काटें।

  3. 3

    एक पैन लें उस में तेल गर्म करें,पनीर को टुकड़ों में काटकर हल्का-हल्का तले, इसे एक प्लेट में निकाल ले।

  4. 4

    उसी पैन में जीरा, हरी मिर्च और तेज पत्ता,दालचीनी, इलायची डालकर कड़छी से हिलाएं अब इसमें कटी हुई प्याज़ और अदरक डाल दें, प्याज के हल्का सा भून जाने पर, आलू डाल दें आलू के गलने पर शिमला मिर्च और मटर डाल दें इन्हें पकाएं। ध्यान रखें हमें सब्जियों को बहुत ज्यादा नहीं गलाना है।

  5. 5

    फिर कटे हुए टमाटर और सारे सूखे मसाले डाल दे इन्हें अच्छे से मिक्स करें।दही डालकर १-२ मिनट भूने।

  6. 6

    अब इनमें पके हुए चावल डाल दे, पनीर के टुकड़े हरी धनिया डालें और इसे अच्छे से मिलाएं। 1- 2 मिनट ढककर पकाएं।आंच धीमी रखें।दही

  7. 7

    गैस बंद कर दे बिरयानी को सर्विंग बाउल में निकाल ले तली हुई पनीर के साथ सजाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harsimar Singh
Harsimar Singh @cook_23491881
पर

Similar Recipes