शाही पनीर (shahi paneer recipe in Hindi)

Geeta Katariya
Geeta Katariya @geetamom

बेहद आसान है यह बनाना।
#imbf

शाही पनीर (shahi paneer recipe in Hindi)

बेहद आसान है यह बनाना।
#imbf

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2लोगों के लिए
  1. 100 ग्रामपनीर
  2. 2प्याज
  3. 3टमाटर
  4. 2 चम्मच मूंंगफली के दाने
  5. 3 चम्मच ताजा मलाई
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/4 चम्मच हल्दी
  8. 1/2 चम्मच कसूरी मेथी
  9. 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  10. 3 चम्मच तेल
  11. 1 इंचअदरक
  12. 7-8कली लहसुन

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले प्याज़ को काट कर तल लें।

  2. 2

    फिर मिक्सर के जार में तला प्याज़ कटे, टमाटर,अदरक, लहसुन,मूंंगफली नमक हल्दी लाल मिर्च पाउडर डालकर पेस्ट बनाएं।

  3. 3

    अब एक कढाई ले उसमें तेल डालकर गरम करें फिर पेस्ट जो तैयार किया है वो डाल कर भूनें।जब तक तेल न छोड़ दें ।फिर मलाई और कसूरी मेथी डालकर थोड़ा पानी डाल कर पनीर के टुकड़े डालकर धीमी आंच पर 5-7 मिनट पकाएं।

  4. 4

    आपकी शाही पनीर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Katariya
Geeta Katariya @geetamom
पर

Similar Recipes