शाही पनीर (shahi paneer recipe in hindi)

priya yadav
priya yadav @cook_28004646
Surat

#GA4
#weak17
ये सब्जी बहुत ही युम्मी लगती है खानेमें

शाही पनीर (shahi paneer recipe in hindi)

#GA4
#weak17
ये सब्जी बहुत ही युम्मी लगती है खानेमें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
4लोग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 1 कपमलाई
  3. 3टमाटर
  4. 2प्याज़
  5. 7,8लहसुन की कली
  6. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  7. 2हरी मिर्च
  8. 1/2 कपकाजू
  9. 2तेज पत्ता
  10. 4,5कालीमिर्च
  11. 4इलायची
  12. थोड़ा सा दालचीनी का टुकड़ा
  13. 1बड़ी इलायची
  14. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 स्पूनहल्दी
  16. 1/4गरम मसाला
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1 चम्मचबटर
  19. आवश्यकतानुसार कसूरी मेथी
  20. आवश्यकतानुसारतेल
  21. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    एक पैन में टमाटर प्याज़ लहसुन अदरक मिर्च काजू और खड़े मसाले और बटर, लाल मिर्च पाउडर डाले उसमे थोड़ा सा नमक और आधा कप पानी डालकर पकने दे

  2. 2

    पांच मिनट बाद ज़ब अच्छे से पक जाये तब निकाल ले और एक दम फाइन पेस्ट पीस दे

  3. 3

    अब कड़ाई में एक स्पून तेल डाले और उसमे पयूरी डाले और मिक्स करे अब उसमे हल्दी और धनिया भी डालकर मिलाये औरथोड़ा सा पानी डालकर थोड़ी देर पकाये

  4. 4

    अब उसमे मलाई मिक्स करे और अच्छे से चलाये ताकि मलाई फट ना जाये ज़ब पकने लगे तब उसमे पनीर मिला दे और पांच मिनट पकने दे अब उसमे गरम मसाला और कसूरी मेथी डाल देऔर मिक्स करे

  5. 5

    अब निकाल ले और सर्विग बाउल में भरे और थोड़ी क्रीम और हरी धनिया से गर्नीश करे रोटी या पराठा के साथ एन्जॉय करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
priya yadav
priya yadav @cook_28004646
पर
Surat
Cooking is passion 🍴🔪🍴
और पढ़ें

Similar Recipes