मसाला पूरी (Masala puri recipe in hindi)

Bhavna Rathod
Bhavna Rathod @cook_13729727
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीगेहूँ का आटा
  2. 1 चम्मचजीरा
  3. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1 चम्मचहल्दी
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. 1/2 चम्मचशक्कर
  7. 2 चम्मचतेल (आटे के लिए)
  8. 2 कटोरीतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक चौडी थाली में गेहूं का आटा लें उस में नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी,शक्कर, जीरा, 2 चम्मच तेल डालकर मिला लें और पानी डालकर पूरी का आटा गूँध लें ।

  2. 2

    आटे को 10 मिनट ढक कर रखें । अब आटे को मसाला कर लोइ बना लें । छोटी छोटी पूरी बेले ।

  3. 3

    एक कडाही में तेल डालकर गरम करें अब उस में पूरी डालकर तल लें । गरमा गरम पूरी को सब्जी संग परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhavna Rathod
Bhavna Rathod @cook_13729727
पर

Similar Recipes