बीटरूट पानी पूरी (beetroot pani poori recipe in Hindi)

Annu Srivastava
Annu Srivastava @Mahak
Utter pradesh

पानी पूरी का नाम सुनते ही सबके मुह मे पानी आजाता है। शायद ही कोई हो जिसको पानी पूरी पसंद ना हो। लड़कियां तो इसकी दीवानी है। गोल गप्पे खाने का मज़ा ही अलग है। ज्यादातर लौंग सड़क पर गोल गप्पे खाना पसंद करते है।
#vd2022

बीटरूट पानी पूरी (beetroot pani poori recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

पानी पूरी का नाम सुनते ही सबके मुह मे पानी आजाता है। शायद ही कोई हो जिसको पानी पूरी पसंद ना हो। लड़कियां तो इसकी दीवानी है। गोल गप्पे खाने का मज़ा ही अलग है। ज्यादातर लौंग सड़क पर गोल गप्पे खाना पसंद करते है।
#vd2022

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
5 लोग
  1. 1कपसूजी
  2. 1 कपबीटरूट का जूस
  3. 1/4 चम्मच बेकिंग पाउडर
  4. 1/2कपमैदा
  5. 2 चम्मच तेल
  6. स्वादानुसारनमक-
  7. पानी और मसाला के लिए
  8. 2आलूू उबले और मैश् किये
  9. 1/2कपकाबुली चना
  10. 1प्याज़ बारीक कटा
  11. 1 चम्मच चाट मसाला
  12. स्वादानुसारकाला नमक-
  13. 1/4 छोटी चम्मच लाल मिर्च
  14. 3/4 कपधनिया पत्ता
  15. 1 चम्मच इमली
  16. 1 चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर
  17. 1 चम्मच चाट मसाला
  18. 1/2 कपपुदीना का पत्ते
  19. आवश्यकतानुसाररूह अफ़ज़ा मीठे पानी के लिए
  20. आवश्यकतानुसार थोड़े सेव

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    गोल गप्पे बनाने के लिए सबसे पहले मैदा और सूजी को ले और उसमे बेकिंग डाले। अब इसमें बीटरूट का जूस डाले और थोड़ा सा पानी गरम करले। पानी हल्का गुनगुना ही रखे। अब मैदा और सूजी मे पानी डालकर उसको आटे की तरह गूथ ले।एक बात का ध्यान रखे की अट्टा थोड़ा सख्त गुथे। जब आटा गूथ जाए तो उसको गीले कपडे से १५-२० मिनट के लिए ढक दे। अब उसको कुछ देर के लिए रख दे।
    कुछ देर बाद आटे की छोटी छोटी गोले बनाले। ध्यान रखे की गोलों का आकर ज्यादा बड़ा ना करे इससे गोल गप्पो का साइज बहुत बड़ा हो जाएगा।

  2. 2

    अब इन गोलों को पूरी की तरह बेल ले। आकर ज्यादा बड़ा ना करे। बेलने के बाद उनको गीले कपडे से ढक के रख दे।एक कढ़ाई मे तेल डालकर गरम कर ले। अब उसमे बनी हुई पूरी डाले और उनको तले। थोड़ा दबा कर सके ताकि वो आसानी से फूले। सभी को ऐसा ही फुलाए जब तक उनका रंग हल्का सुन्हेरा ना हो जाए।गोल गप्पे तैयार होने के बाद गोल गप्पे का पानी तैयार करे। धनिया और पुदीना को अच्छी तरह साफ करे और धोले। सारे मसाले डाल ले और मिक्सी मे अच्छी तरह से पीस ले। अगर पानी तीखा बनाना है तो मसाला तीखा रखे।

  3. 3

    इस बने हुए मिश्रण को सादे पानी मे मिला ले। गोल गप्पो का पानी तैयार। अब बने हुए गोल गप्पो मे मसाला भरे पानी डाले,मीठा खाना तो रूह अफ़ज़ा डाले थोड़ा सेव डाले और स्वाद से खाए और अपने दोस्तों को भी खिलाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Annu Srivastava
पर
Utter pradesh
Eat healthy but at first make healthy ❤
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes