पानी पूरी (Pani Puri recipe in hindi)

Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234

#sc #week3...
पानी पूरीअनोखी स्ट्रीट फ़ूड रेसिपीज है और पानी पूरी या गोलगप्पा ऐसी ही एक मशहूर स्ट्रीट फ़ूड स्नैक रेसिपीज में से एक है।

पानी पूरी (Pani Puri recipe in hindi)

#sc #week3...
पानी पूरीअनोखी स्ट्रीट फ़ूड रेसिपीज है और पानी पूरी या गोलगप्पा ऐसी ही एक मशहूर स्ट्रीट फ़ूड स्नैक रेसिपीज में से एक है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 min
4 सर्विंग
  1. पूरी के लिए:
  2. 1 कप रवा/सूजी, मोटी दरदरी
  3. 2 टेबल स्पून मैदा
  4. 3 टेबल स्पून तेल
  5. 1/4 कप गर्म पानी
  6. आवश्यकतानुसारतेल, तलने के लिए
  7. तीखा पानी के लिए:
  8. 1/4 कप पुदीना
  9. 1/2 कप धनिया
  10. 1"अदरक
  11. 2 मिर्च
  12. 2छोटी बॉल के आकार की इमली
  13. 1 टी स्पून चाट मसाला
  14. 1 टी स्पून जीरा पाउडर
  15. चुटकीभर हींग
  16. 3/4 टी स्पून नमक
  17. 4 कप ठंडा पानी
  18. खट्टा मीठा पानी बनाने के लिए:
  19. 1 कपइमली का गूदा
  20. 3 टेबल स्पून गुड़
  21. 1 टी स्पून चाट मसाला
  22. 1 टी स्पून जीरा पाउडर
  23. 1/4 टी स्पून काली मिर्च पाउडर
  24. 1/4 टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  25. चुटकीभर हींग
  26. 3/4 टी स्पून नमक
  27. 3 कप ठंडा पानी
  28. आलू भरावन के लिए:
  29. 3आलू, उबले और मसले हुए
  30. 1/2 प्याज़, बारीक कटा हुआ
  31. 2 टेबल स्पून धनिया, बारीक कटा हुआ
  32. 1/2 टी स्पून जीरा पाउडर
  33. 1/2 टी स्पून चाट मसाला
  34. 1/2 टी स्पून काली मिर्च पाउडर
  35. 1/2 टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  36. 1/2 टी स्पून नमक

कुकिंग निर्देश

40 min
  1. 1

    पानी पूरी के लिए पूरी रेसिपी:
    सबसे पहले एक बड़े कटोरे में 1 कप रवा और 2 टेबलस्पून मैदा लें।
    इसमें 3 टेबलस्पून तेल डालें और अच्छे से मिलाएं, ताकि रवा नम हो जाए।
    अब इसमें ¼ कप गर्म पानी डालकर गूंधना शुरू करें।

  2. 2

    इसे 5 से 8 मिनट या डौ बनने तक गूंधें।
    इस पर जरूरत के हिसाब से पानी छिड़कते हुए नर्म और स्मूद डौ गूंध लें।
    डौ को ढककर 20 मिनट के लिए रख दें।
    20 मिनट के बाद इसे 2 मिनट के लिए और गूंधें।
    अब बहुत छोटी बॉल के आकार का डौ तोड़ें।

  3. 3

    इसे पतला और गोल बेल लें और ध्यान रहे कि यह पतली होनी चाहिए।
    अब इन्हे गर्म तेल में डीप फ्राई करें, इन्हें एक साथ ज्यादा मात्रा में ना डालें।
    जब पूरी फूल जाए, तो इसे पलट दें। इन्हे मध्यम आँच पर दोनों तरफ से सुनहरी भूरी और कुरकुरी होने तक तलें।
    अब इन्हें किचन पेपर पर निकाल लें, ताकि इनमें से एक्स्ट्रा तेल पेपर सोख ले।

  4. 4

    पूरियाँ पानी पूरी बनाने के लिए तैयार हैं। जब ये अच्छी तरह से ठंडी हो जाएँ, तो आप इन्हें एक सप्ताह के लिए एयरटाइट कंटेनर में भर कर रख सकते हैं।

  5. 5

    आलू का भरावन तैयार करना:
    सबसे पहले एक छोटे कटोरे में 3 आलू, ½ प्याज़ और 2 टेबलस्पून धनिया लें।
    अब इसमें ½ टीस्पून जीरा पाउडर, ½ टीस्पून मसाला, ¼ टीस्पून काली मिर्च पाउडर, ½ टीस्पून मिर्च पाउडर और ½ टीस्पून नमक भी डालें।
    इसे अच्छी तरह से मिलाएं। आलू भरावन पुचका के साथ खाने के लिए तैयार है।

  6. 6

    परोसने के लिए पानी पूरी तैयार करना:
    सबसे पहले परोसने से पहले तीखे पानी और खट्टे मीठे पानी में मुट्ठीभर बूंदी डालें।
    पूरी के बीच में एक छोटा छेद करें।
    अब इस पूरी में एक टीस्पून तैयार आलू भरावन भरें।
    इसे तीखा पानी या खट्टा मीठा पानी में डुबोएं और इसका आनंद लें।
    अंत में पानी पूरी रेसिपी परोसने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234
पर

Similar Recipes