पानी पूरी (pani puri recipe in Hindi)

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi

पानी पूरी का नाम सुनते ही मुँह मे पानी आ जाता है फिर चाहे बच्चे हो या बडे ।ये सभी को बहुत पसंद होते हैं ।अगर मेरी रेसिपी पसन्द आये तो ट्राई जरुर करे।
#GA4
#week26
# panipuri

पानी पूरी (pani puri recipe in Hindi)

पानी पूरी का नाम सुनते ही मुँह मे पानी आ जाता है फिर चाहे बच्चे हो या बडे ।ये सभी को बहुत पसंद होते हैं ।अगर मेरी रेसिपी पसन्द आये तो ट्राई जरुर करे।
#GA4
#week26
# panipuri

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीआटा
  2. 1/2 कटोरीरवा
  3. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  4. 1 कटोरीसफेद मटर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  7. 250 ग्रामअमिया
  8. 4हरी मिर्च
  9. 1गड्डी पुदीना
  10. 8-10काली मिर्च
  11. 1 चम्मचसौफ़
  12. 4-5लौँग
  13. 1/2 चम्मचजीरा
  14. 1/4 चम्मचहींग
  15. स्वादानुसारनमक
  16. स्वादानुसारकाला नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में आटा और रवा लेते हैंफिर इसमे थोड़ा थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूथ लेते हैं और फिर इसे एक गीले कपडे से ढक कर 1/2 घंटे के लिए रख देते है ।

  2. 2

    सफेद मटर को 5-6 घंटे के लिए भिगो देते है फिर इसे कुकर में डालकर इसमें पानी बेकिंग सोडा व थोड़ा सा नमक डालकर 4-5 सीटी दिला देते हैं ।

  3. 3

    कच्चे आम को धोकर छील लेते है और फिर इसे कुकर में डालकर इसमें थोड़ा सा पानी डालकर इसे अच्छे से गला लेते है।पुदीने की पत्तियो को तोडकर अच्छे से धो लेते हैं ।

  4. 4

    जब अमिया गल जाए तो इसे ठंडा करके मिक्सी में डालकर इसमें पुदीना हरी मिर्च व सभी खडे मसाले डालकर इसका पेस्ट बना लेते है ।

  5. 5

    अब इस मिस्रण को किसी बडे बर्तन में निकाल कर इसमे जरुरत के अनुसार पानी डाल देते हैं ।और फिर इसमे नमक कला नमक व हींग डालकर अच्छे से मिक्स कर लेते हैं ।बताशे का पानी तैयार है।

  6. 6

    1/2 धन्टे बाद आटे को 4-5 मिनट तक हाथ से मसाला मसाला कर चिकना कर लेते हैं ।और फिर इसे 1/2 घंटे के लिए ढककर रख देते हैं ।1/2 घंटे बाद इसे एक बार फिर 4-5 मिनट तक मसाला मसाला कर चिकना कर लेते हैं ।अब इसकी लोई बनाकर गोल गोल बेल लेते हैं और फिर इसे किसी गोल चीज़ से काट लेते हैं ।एक सूती कपड़े को गिला करके उस पर बताशे को डाल देते हैं और इसे किसी गीले कपड़े से ढककर 15 मिनट के लिए छोड देते हैं ।

  7. 7

    अब एक कढाई में तेल गर्म करके इसमें तेज आच मे इन बता शे को डाल देते हैं और फुल जाने पर आच धीमी कर देते हैं ।इन बताशो को दोनो तरफ से गुलाबी होने तक तल लेते हैं ।इसी तरह सारे बताशो को तैयार कर लेते हैं ।

  8. 8

    हमारे बताशे पानी व मटर तैयार है।

  9. 9

    पानी पूरी सर्व करने के लिये तैयार है ।दूसरो को भी खिलाए और खुद भी इसका लुत्फ उठाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
पर

Similar Recipes