छोले भटूरे (Chole Bhature Recipes...

Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234

#DD1...
छोले भटूरे पंजाब की पसंददीदा डिश है. खाने में बहुत ही लाजबाव. अगर आप तेल की बनी चीजों से दूर नहीं रहते तो आपको ये बहुत पसंद आयेंगे. तो आइये आज हम छोले भटूरे (Chhole Bhature) बनायें.

छोले भटूरे (Chole Bhature Recipes...

#DD1...
छोले भटूरे पंजाब की पसंददीदा डिश है. खाने में बहुत ही लाजबाव. अगर आप तेल की बनी चीजों से दूर नहीं रहते तो आपको ये बहुत पसंद आयेंगे. तो आइये आज हम छोले भटूरे (Chhole Bhature) बनायें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 min
4 सर्विंग
  1. मैदा - 400 ग्राम (4 कप)
  2. सूजी (रवा) - 50 - 60 ग्राम(आधा कप)
  3. दही - 100 ग्राम (आधा कप)
  4. 3/4 छोटी चम्मचनमक -
  5. 1 छोटी चम्मचचीनी -
  6. 3/4 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा -
  7. तेल - तलने के लिये
  8. सफेद चना (काबुली चना) - 250 ग्राम (1 1/4 कप)
  9. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा -
  10. टी बैग - 2 टी बैग न हो तो 1 1/2 छोटी चम्मच चाय एक सफेद और साफ कपड़े में बाँध कर प्रयोग करें
  11. टमाटर - 4 - 5 मीडियम साइज
  12. 2हरी मिर्च -
  13. अदरक - 1 इन्च लम्बा टुकड़ा य़ा एक छोटी चम्मच अदरक का पेस्ट
  14. रिफाइन्ड तेल - 2 टेबिल स्पून
  15. 1/2 छोटी चम्मचजीरा -
  16. हींग - 1-2 पिंच
  17. अनार दाना पाउडर - 1 छोटी चम्मच से थोड़ा अधिक
  18. छोटी चम्मचधनियाँ पाउडर - डेड़
  19. लाल मिर्च पाउडर - एक चौथाई छोटी चम्मच
  20. गरम मसाला - एक चौथाई छोटी चम्मच
  21. नमक - स्वादानुसार
  22. हरा धनियाँ - आधा छोटी कटोरी (बारीक कटा हुआ)

कुकिंग निर्देश

60 min
  1. 1

    मैदा और सूजी को किसी बर्तन में छान कर निकाल लीजिये, मैदा के बीच में जगह बनाइये, 2 टेबिल स्पून तेल, नमक, बेकिंग सोडा, दही और चीनी इसमें डालकर, इसी जगह इन सब चीजों को अच्छी तरह मिला लीजिये. गुनगुने पानी की सहायता से नरम आटा गूथ लीजिये.

    गुथे हुये आटे को 2 घंटे के लिये बन्द अलमारी या किसी गरम जगह पर, ढक कर रख दीजिये.

    कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये

  2. 2

    गूथे हुये आटे से थोड़ा सा आटा एक नीबू के बराबर आटा निकालिये. लोई बनाइये और पूरी की तरह बेलिये, लेकिन यह, पूरी से थोड़ा सा मोटा बेला जाता है. (यदि आप इसे हाथ से थपथपा कर बेल सकते हैं तो हाथ से थपथपा कर बना लें). पूरी को गरम तेल में डालिये, कलछी से दबाकर फुलाइये, दोनों ओर पलट कर हल्का ब्राउन होने तक तलिये. एक प्लेट में पेपर नेपकिन बिछाइये, तले भटुरे निकाल कर प्लेट में रखिये. सारे भटूरे इसी तरह बनाकर तैयार कर लीजिये.

    भटूरे तैयार हैं.

  3. 3

    भटूरे तैयार हैं. छोले,के लिये.

  4. 4

    चनों को रात भर पानी में भिगने रख दीजिये. पानी से निकाल कर चनों को धोकर, कुकर में डालिये, एक छोटा गिलास पानी, नमक और बेकिंग सोडा मिला दीजिये, और टी बैग भी डाल दीजिये. कुकर बन्द करें और गैस पर उबालने के लिये रख दीजिये. कुकर में सीटी आने के बाद गैस धीमी कर दीजिये, और 2-3 मिनिट तक पकने दीजियें, गैस बन्द कर दीजिये और प्रेसर खतम होने तक चनों को कुकर में ही पकने दीजिये. तब तक हम मसाला तैयार कर लेते हैं.

    टमाटर, हरी मिर्च, अदरक को मिक्सी से बारीक पीस लें.

  5. 5

    कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें. हींग, जीरा और अनारदाना डाल दीजिये, जीरा भुनने के बाद धनियाँ पाउडर डाल दीजिये. चमचे से चलायें, टमाटर, अदरक, हरी मिर्च का मिश्रण और लाल मिर्च पाउडर डाल कर मसाले को जब तक भूने तब तक कि मसाले के ऊपर तेल न तैरने लगे. भुने मसाले में एक गिलास पानी और स्वादानुसार नमक डाल दीजिये. एक उबाली आ जाने दीजिये.

  6. 6

    कुकर खोलिये और टी बैग चने से निकाल कर फैंक दीजिये. चनों को इस मसाले की तरी में मिला कर अच्छी तरह चमचे से चला लीजिये. यदि आपको छोले अधिक गाढ़े लग रहे हो, तो आप उनमें आवश्यकता अनुसार पानी मिला लीजियें, उबाल आने के बाद 2-3 मिनिट पकने दीजिये. गैस बन्द कर दीजिये. गरम मसाला और आधा हरा धनियाँ मिला दीजिये. आपके छोले तैयार हैं.

  7. 7

    छोलों को प्याले में निकाल लीजिये, हरा धनियां ऊपर से डाल कर सजाइये. गरमा गरम छोल भटुरे और चावल के साथ परोसिये और खाइये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234
पर

Similar Recipes