छोले भटूरे (Chole bhature recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#AP #W2
छोले भटूरे पंजाब की बहुत लोकप्रिय डिश हैं यह स्ट्रीट फूड के रूप में भी प्रचलित है.आप इसे लंच डिनर में भी बना सकते हैं .

छोले भटूरे (Chole bhature recipe in Hindi)

#AP #W2
छोले भटूरे पंजाब की बहुत लोकप्रिय डिश हैं यह स्ट्रीट फूड के रूप में भी प्रचलित है.आप इसे लंच डिनर में भी बना सकते हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपछोला
  2. 1बड़ा प्याज़
  3. 2टमाटर
  4. 3कली लहसुन
  5. 1 छोटा चम्मचअदरक बारीक कटा
  6. 1बड़ी इलायची
  7. 1टी बैग
  8. 2तेजपत्ता
  9. 1 छोटा चम्मचअनारदाना
  10. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 छोटा चम्मचछोले मसाला
  13. 1/3 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/3 छोटा चम्मचगरम मसाला
  15. 1/2 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  16. 1पिंच हींग
  17. 1 छोटा चम्मचजीरा
  18. जरूरत अनुसार हरी धनिया
  19. 4 चम्मचकुकिंग ऑयल
  20. भटूरा -
  21. 1+ 1/3 कप मैदा
  22. 2छोटे चम्मच सूजी
  23. 1/2 कपदही
  24. 2 छोटा चम्मचऑयल
  25. स्वाद अनुसारनमक
  26. 1/2 चम्मचचीनी
  27. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  28. जरूरत अनुसार कुकिंग ऑयल (भटूरे तलने के लिए)
  29. सर्व करते समय :-
  30. जरूरत अनुसार नींबू स्लाइस
  31. जरूरत अनुसार प्याज़ के छल्ले

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम छोले को 6 से 7 घंटे या फिर रात भर भिगोकर रखें. इसके बाद कुकर में फूले हुए छोले,1 बड़ी इलायची,1 टी बैग,1/3 चम्मच हल्दी और स्वाद अनुसार नमक और जरूरत अनुसार पानी डालें और उबाल लें. जब छोले उबाल जाएं तबउसमें से टी बैग और बड़ी इलायची निकाल दें.
    दूसरी तरफ प्याज़,अदरक और लहसुन को पीस कर उसका पेस्ट तैयार कर ले. टमाटर को मिक्सी में पिस लें.

  2. 2

    अब कढ़ाई में कुकिंग ऑयल कर उसमें हींग जीरा और तेजपत्ता डालें और सोते करें इसके बाद प्याज़ अदरक, लहसुन का पेस्ट डाल कर भुने. जब लहसुन अदरक और प्याज़ का पेस्ट अच्छी तरह भुन जाएं तब टमाटर का पेस्ट डालकर सोते करें.

  3. 3

    टमाटर का पेस्ट अच्छी तरह भुन गया हैं अब हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर, अनार दाना डालें और अच्छी तरह भुन लें.

  4. 4

    अब हमारा मसाला अच्छे से बनकर तैयार है अब इस मसाले को हम उबले हुए छोले में मिक्स कर देंगे.

  5. 5

    हम मसाला को अच्छे से मिक्स करने के बाद धीमी आंच पर 5 मिनट पकने देंगे फिर छोलो में गरम मसाला और कसूरी मेथी मिलाएंगे और 2 मिनट पकने दें फिर हरा धनिया डालेंगे.. अब हमारे छोले बनकर तैयार है.

  6. 6

    भटूरा :-
    --------
    एक बड़े बर्तन में मैदा छान लें उसमें सूजी, दही, नमक, चीनी डालकर मिक्स कर लें.

  7. 7

    जरूरत के अनुसार पानी डालकर सॉफ्ट डो लगा लें.

  8. 8

    डो को 2 घंटे के लिए ढककर रख दें.
    अब भटूरे के लिए आटा का टुकड़ा तोड़े और लोई बनाए फिर मनचाहे शेप में भटूरे को बेल ले.

  9. 9

    यहाँ मैंने गोल भटुरे बेले हैं. दूसरी तरफ कढ़ाई में तेल गर्म करें उसमें बेली भी भटुरे डालें और पलटे की तरह सहायता से हल्का सा दबाए ये फूलने लगेगें.अब इसको पलट दे पूरी तरह से फूल जाएगी इसे दोनों साइड से पका कर निकाल लें. इसी तरह सारे भटुरे तल कर निकाल लें.

  10. 10

    अब छोले भटुरे दोनों ही तैयार हैं.

  11. 11

    गरमा गरम छोले भटूरे को नींबू और प्याज के लच्छों के साथ सर्व करें और एन्जॉय करें.

  12. 12
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesChole Bhature