स्ट्रॉबेरी बनाना कैक्टस फ्रूट स्मूदी

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीकटी हुई स्ट्रॉबेरी
  2. 2कटे हुए केले
  3. 2कैक्टस फ्रूट
  4. 2 टेबलस्पूनमधु
  5. 1गिलास दूध
  6. १/2 कटोरी दही
  7. टुकड़ेबर्फ के

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले स्ट्रॉबेरी केले को अच्छी तरह से बारीक कट करें जो कैक्टस है फ्रूट उसके छिलके निकालकर उसका पल्प निकाले मिक्सर जार में डालें उसमें दूध डालें नहीं डालें और मधु बर्फ के टुकड़े डालकर क्रश कर ले

  2. 2

    गिलास में स्ट्रॉबेरी लगाकर स्मूदी को सर्व करें

  3. 3

    तो तैयार है वैलेंटाइन डे स्पेशल स्मूदी स्ट्रौबरी बनाना कैक्टस फ्रूट स्मूदी झटपट बन जाए और आसानी से बन जाए कम समय में बनाएं कम सामग्री में बने ऐसी यम्मी टेस्टी स्मूदी यह हेल्दी स्मूदी भी है और बहुत ही अच्छी बनी है जरूर ट्राई करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes