आलू की टिक्की (aloo ki tikki recipe in Hindi)

Neha chopra
Neha chopra @cook_34851907
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
  1. 4बड़े आलू
  2. 4 चम्मचचावल का आटा
  3. 1 कटोरीछोले
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 1टमाटर,
  6. 1प्याज़ बारीक कटी हुई
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/4 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचछोले मसाला
  12. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा हरा धनिया
  13. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  14. 2 चम्मचतेल अलग से
  15. 1 कटोरीहरी चटनी
  16. 1 कटोरीमीठी चटनी

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले 4 आलू को उबाल कर कद्दू कस कर लेंगे ।फिर इसमें चावल का आटा मिला देंगे और अच्छे से गूंथ लेंगे

  2. 2

    फिर बड़े साइज की लोई बना लेंगे।और एक पैन में तेल डाल कर सभी को तल लेंगे। जब तक दोनो साइड से टिक्की कड़क और सुनहरी न हो जाए।

  3. 3

    2 घंटे पहले भिगोएं हुए छोले को कुकर में 1/2 चम्मच नमक डालकर उबाल लेंगे जब तक वो सॉफ्ट न हो जाए । अब एक कड़ी में 2 चम्मच तेल डाल कर उसमे जीरा चटका कर टमाटर,प्याज भून लेंगे। सारे मसाले और छोले डाल देंगे और और 1/2 गिलास पानी डाल कर सभी को 10 मिनिट पका लेंगे।फिर हरा धनिया डाल दे।

  4. 4

    अब एक सर्विंग प्लेट लेने और उसमे एक टिक्की को रखेंगे ऊपर से चोले,हरी चटनी,मीठी चटनी डाल कर सर्व करे। दही भी डाल सकते है। और ऊपर से चाट मसाला छिड़के और हरा धनिया।

  5. 5

    टिक्की तैयार है।बनाइए और खाइए। धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha chopra
Neha chopra @cook_34851907
पर

Similar Recipes