मटर पनीर (Matar paneer recipe in hindi)

Shruti Shah
Shruti Shah @Dhruti777

मटर पनीर (Matar paneer recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 बाउल फ्रेश मटर के दाने
  2. 1/2 चम्मचचीनी + नमक
  3. 250 ग्रामपनीर
  4. 4टमाटर
  5. 3-4हरी मिर्च
  6. 1 टुकड़ाअदरक
  7. 4-5काजू
  8. 2 चम्मचमलाई
  9. 2 चम्मचतेल
  10. 1/2 चम्मचहींग
  11. 1तेज़ पत्ता
  12. 1लौंग
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 1 छोटी चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  15. 1 +1/2 छोटी चम्मच नमक
  16. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1 चम्मचसब्जी मसाला पाउडर
  18. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  20. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  21. आवश्यक्तानुसार बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

35मिनट
  1. 1

    मटर के दाने को गर्म पानी में चीनी और नमक डालकर पांच मिनट बंलाच करें और छलनी में निकाल लें

  2. 2

    पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लें और गर्म पानी में भिगो कर निकाल लें

  3. 3

    टमाटर अदरक हरी मिर्च को धोकर काट लें और मिक्सी जार में डालकर मलाई और काजू, डालकर पिस ले

  4. 4

    कड़ाही में तेल गरम करके उसमें लौंग, तेजपत्ता पत्ता, हींग और जीरा देगी लाल मिर्च पाउडर डालकर

  5. 5

    भून लें.. उसके बाद धनिया पाउडर, गर्म मसाला पाउडर, सब्जी मसाला पाउडर, स्वादानुसार नमक मिलाकर बंलाच मटर डालकर पका लें ।

  6. 6

    फिर पनीर और कसूरी मेथी, धनिया पत्ता

  7. 7

    मिलाकर सरवींग प्लेट में निकाल कर मेथी के पराठे और दही, चटनी के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shruti Shah
Shruti Shah @Dhruti777
पर

Similar Recipes