आलू दम(aloo dum recipe in hindi)

kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2से 3 लोग
  1. 250 ग्रामआलू (उबली हुई)
  2. 3प्याज
  3. 8कली लहसुन
  4. 3 इंचअदरक
  5. 4हरी मिर्च
  6. 2टमाटर धनिया पत्ता
  7. 1 चम्मचहल्दी
  8. 1 चम्मचधनिया
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 1तेज पत्ता
  13. 2 लाल मिर्च
  14. 2 लाल मिर्च
  15. स्वाद अनुसारनमक स्वाद अनुसार
  16. आवश्यकता अनुसारसरसो तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    उबली हुई आलू की छिलका हटाकर चार भाग मे काट ले प्याज़ बारीक काट ले अदरक लहसुन मिर्च को कूट ले टमाटर बारीक काट ले।

  2. 2

    कढ़ाई मे तेल गरम कर आलू को फ्राई कर निकाल ले थोरि से और तेल डालकर सभी फ़ोरन डाले प्याज़ डालकर धीमी आंच पर पकाए जब प्याज़ गल जाए टमाटर सभी मसाला नमक डाले इसे 2 मिनट चलाये।

  3. 3

    अब इसमे आलू धनिया पत्ता डाले इसे ढक कर पकाए जब तेल छोरने लगे गरम मसाला 1 कप पानी डाले और 2 मिनट पकने दे गैस बन्द कर दे।

  4. 4

    आलू दम तैयार इसे गरमा गरम किसी भी रोटी पूरी चावल के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad
पर

Similar Recipes