बरी उड़द दाल (badi urad daal recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#ws3
#week3
#daal
सर्दियों में मेरे घर में उड़द दाल कभी प्लेन,कभी पालक के साथ तो कभी बड़ी के साथ बनती है।आज मैंने इसे बड़ी के साथ बनाया है,जो खाने में बहुत ही बहुत ही टेस्टीभी लगती हैं।

बरी उड़द दाल (badi urad daal recipe in Hindi)

#ws3
#week3
#daal
सर्दियों में मेरे घर में उड़द दाल कभी प्लेन,कभी पालक के साथ तो कभी बड़ी के साथ बनती है।आज मैंने इसे बड़ी के साथ बनाया है,जो खाने में बहुत ही बहुत ही टेस्टीभी लगती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपउड़द दाल
  2. 3/4 कपयलो मूंग दाल बड़ी
  3. 2 कपपानी
  4. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  5. 1 टेबल स्पूनतेल
  6. 1 टी स्पूनअदरक बारीक कटा हुआ
  7. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  8. स्वाद अनुसारनमक स्वादानुसार
  9. तड़का ---
  10. 1 टेबल स्पून घी
  11. 1 टी स्पूनजीरा
  12. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  13. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  15. 1/8 टी स्पूनहींग
  16. 2हरी मिर्च कटी हुई
  17. आवश्कता अनुसारथोड़ा हरा धनिया बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बड़ी को फोड़ कर तेल डालकर लो फ्लेम पर शेक लें। दाल को अच्छी तरह धोकर कुकर में डालें।

  2. 2

    दाल को अच्छी तरह धोकर कुकर में डालें। अब बड़ी, टमाटर, अदरक,हल्दी पाउडर और नमक डालकर पानी डालें और ढक्कन बंद करके 1 सीटी आने के बाद लो फ्लेम पर 5-6 सीटी और आने दें।

  3. 3

    अब कुकर खोलकर दाल को मिलाएं।अगर दाल गाढ़ी लगे तो थोड़ा गरम पानी डालकर मिलाएं और एक उबले आने पर गैस बंद करें।

  4. 4

    तड़का पैन में घी गरम करके इसमें हींग जीरा और हरी मिर्च डालकर तड़काएं।अब धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डालकर कटी हुई हरी धनिया डालें और दाल में तड़का मिलाएं।

  5. 5

    अब दाल को आप चपाती और चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes