दाल फ्राई

Pradeeta Verma
Pradeeta Verma @Pardeep678
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
4 सर्विंग
  1. 200 ग्रामचावल
  2. 4टमाटर
  3. 4प्याज़
  4. 4हरी मिर्ची
  5. 1 कटोरीपत्ता गोभी
  6. 4-5टुकड़ा फूलगोभी का
  7. 1 कटोरीमटर
  8. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  9. 2तेज़पाता
  10. 4-6कालीमारीच
  11. 1टुकड़ा दालचीनी
  12. 2इलाइची
  13. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1 छोटा चम्मचमिर्ची पाउडर
  15. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1 चम्मचपावभाजी मसाला
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 2 चम्मचघी
  19. आवश्यकतानुसार ऑयल
  20. आवश्यकतानुसार हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    चावल को उबला कर लेंगे और सब्जी को कट कर लेंगे

  2. 2

    अब एक कड़ाई रखेंगे गैस पर फिर ऑयल डाल देंगे और फिर जीरा कालीमारीच लौंग तेज़पाता दालचीनीइलायची सबको डाल देंगे 15 सेकंड बादअदरक लहसुन के पेस्ट को डाल देना हैं 15 सेकंड बाद प्याज़ को डाल देना हैं हल्का लाल कर लेना हैं

  3. 3

    अब इसमें मसाला डाल देंगे हल्दी पाउडर मिर्ची पाउडर धनिया पाउडर सबको डाल कर 5 मिनट तक पका लेना हैं 1/3 कप पानी डाल कर ढक कर पका लेना हैं

  4. 4

    अब हरी सब्जियों को डाल देना हैं फ्राई कर लेना हैं 2 मिनट नमक डाल कर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pradeeta Verma
Pradeeta Verma @Pardeep678
पर

Similar Recipes