पोटैटो फ्राइस

Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
हरिद्वार
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3-4सर्विंग्स
  1. 5उबले आलू
  2. 2चमच्च कॉर्न फ्लोर
  3. 2चमच्च चावल का आटा
  4. 1/2चमच्च नमक
  5. 1/2चमच्च काली मिर्च पाउडर
  6. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    उबले आलू को मसल लेंगे.

  2. 2

    फिर कॉर्न फ्लोर और चावल का आटा डालेंगे. साथ ही नमक, मिर्च मिलाएंगे.

  3. 3

    फिर सभी चीजो को मिलाकर आटे की सॉफ्ट डॉ गूँध लेंगे.

  4. 4

    फिर छोटे छोटे गोले बनाएंगे. और पूरी वाली छलनी से डिज़ाइन बनाएंगे.

  5. 5

    फिर हम सभी गोलो को डिज़ाइन देंगे. और गरम तेल मे तलेंगे दोनों तरफ से भूरा करेंगे.

  6. 6

    इस तरह हमारे सभी पोटैटो फ्राई तैयार हो जायेंगे. इन्हे हरी चटनी और सॉस के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
पर
हरिद्वार
मुझे खाना बनाने की प्रेरणा और रुझान मेरी माँ से मिला है
और पढ़ें

Similar Recipes