मटर पुलाव (matar pulao recipe in Hindi)

Laiba Parveen
Laiba Parveen @cook_33161494
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
6 लोग
  1. 1000 ग्रामचावला
  2. 1000 ग्राममटर
  3. 3 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  4. 2 चम्मचअदरक का पेस्ट
  5. 2 चम्मचखुशबू मसाला
  6. 2छोटीइलायची
  7. 1बड़ीइलायची
  8. 10काली मिर्च
  9. 6लौंग
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 1 टुकड़ातज के लकड़ी
  12. 3तज पत्ता
  13. 1प्याज
  14. 1 लीटरपानी

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    चावल को धो कर एक घंटा भीगा दे उसके बाद भगोने में 250 ग्राम तेल डाले जब तेल हो जाए उसमे प्याज़ और खुशबू वाला खड़ा मसाला डाले

  2. 2

    प्याज हो जाए तो उसमे लहसुन अदरक का पेस्ट डालें जब भून जाए तो उसमे खुशबू वाला पीसा मसाला डाले थोड़ी और देर भुनने दे

  3. 3

    भून जाने पर मटर डालकर भून लें थोड़ी देर उसके बाद पानी डालकर पका लें जब पानी पकने लगे तो उसमे चावल डाले उसके बाद सिजने के लिए रखे स्लो गैस पे 20 मिनट

  4. 4

    तैयार मटर पुलाव

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Laiba Parveen
Laiba Parveen @cook_33161494
पर

Similar Recipes