पानी पूरी (pani poori recipe in Hindi)

Teena Singh
Teena Singh @Teena012
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 100 ग्रामहरा धनिया,
  2. 100 ग्रामपुदीना,
  3. 10-15हरी मिर्च
  4. स्वादानुसार काला नमक,सादा नमक
  5. 1/4 चम्मच हींग
  6. आवश्यकता अनुसार खट्टेपन के लिए (नींबू, या इमली का पानी
  7. 20 ग्रामपिसा जीरा
  8. 250 ग्रामगुड़
  9. 50 ग्रामइमली का पल्प
  10. 50 ग्रामदही
  11. 250 ग्रामउबले सफेद मटर
  12. 2उबले आलू

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पानी बनाने के लिए एक बर्तन मे 1लीटर पानी डाले फिर उसमे आधी धनिया, पुदीना 7,8 मिर्च को पीस के छन्नी से छानकर

  2. 2

    अब एक अलग बर्तन उबले मटर और आलू के छोटे टुकडे कर के मिलाए अब उसमे नमक जीरा पाउडर,कटी हरी धनिया, हरी मिर्च, और प्याज (अगर खाते है)मिलाकर स्टफिंग तैयार करे।

  3. 3

    मीठी चटनी के लिए गुड़, इमली को पानी में मिलाकर गैस पर गाढ़ा होने तक पकाए,अगर आप इसे चटपटा चाहते है तो इसमें हाफ स्पून काला नमक,हाफ स्पून लाल मिर्च मिला सकते है। फिर इसे छानकर इस्तेमाल करे।

  4. 4

    खट्टी चटनी के लिए बची हुई धनिया, पुदीना, हरी मिर्च, काला नमक, दही इन सबको मिलाकर कर पीस के चटनी तैयार मीठी चटनी के लिए गुड़, इमली को पानी में मिलाकर गैस पर गाढ़ा होने तक पकाए,अगर आप इसे चटपटा चाहते है तो इसमें हाफ स्पून काला नमक,हाफ स्पून लाल मिर्च मिला सकते है। फिर इसे छानकर इस्तेमाल करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Teena Singh
Teena Singh @Teena012
पर

कमैंट्स

Similar Recipes