इडली सांबर और नारियल की चटनी (idli sambar aur nariyal ki chutney recipe in Hindi)

Swati Pandey
Swati Pandey @swatipandey

#rs

शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
4लोगों के लिए
  1. -3 कप इडली के लिए चावल,
  2. 1 कप धुली उड़द दाल,
  3. 1/4 कप पोहा
  4. 10-12 दाने साबुत मेथी
  5. सांबर के लिए सब्जियां
  6. आवश्यकतानुसार -बैंगन, लौकी, बरबट्टी,सहजन और टमाटर ।
  7. आवश्यकतानुसार इमली तथा गुड़।
  8. चटनी के लिए -
  9. आवश्यकतानुसार नारियल,
  10. आवश्यकतानुसार मूंगफली,
  11. आवश्यकतानुसार हरी धनिया,
  12. 2हरी मिर्च,
  13. आवश्यकतानुसार लहसुन और दही।

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    इडली के लिए चावल, उड़द दाल,मेथी दाना और पोहे को रात भर के लिए भिगो के रखें और सुबह इन्हें चिकना पीस लें। स्वादानुसार नमक डालकर अब इस घोल को ६-७ घंटे के लिए खमीर उठने के लिए रख दें।

  2. 2

    सांबर के लिए एक कुकर में तेल गर्म करें उसमें अब सारी सब्जियां डालें और भून लें।अब इसमें धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, सांबर मसाला और नमक डालकर थोड़ा और भून लें अब इसमें टमाटर डाल दें। अब अरहर दाल डाल दें।२मिनट भून लें और ५०० मिली लीटर पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें और एक उबाल आने दें फिर इसमें भीगी हुई इमली का पानी और गुड़ डाल कर ५-६सीटी आने तक पकाएं।

  3. 3

    अब एक छोटा तड़का पैन लें और उसमें २बड़े चम्मच तेल गर्म करें और उसमें १बड़ा चम्मच सरसों दाना, चुटकी भर हींग, मेथी दाना, साबुत लाल मिर्च और कढ़ी पत्ते डालें और अच्छी तरह से भून लें। अब इस तड़के को सांबर में डालकर अच्छी तरह मिला लें।

  4. 4

    चटनी बनाने के लिए नारियल, हरी धनिया,मूंगफली, हरी मिर्च, लहसुन और दही को मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लें। अब एक तड़का पैन में तेल गरम करें और उसमें सरसों दाना,चुटकी भर हींग और कढ़ी पत्ते डालें और इस तड़के को चटनी के उपर डाल दें।

  5. 5

    इडली के घोल में अच्छी तरह से खमीर उठे जाने पर उसे इडली के सांचे में डालकर १०-१२मिनट तक पकाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Swati Pandey
Swati Pandey @swatipandey
पर

कमैंट्स

Similar Recipes