मंचूरियन (manchurian recipe in Hindi)

Tulsi Gupta
Tulsi Gupta @Tulsigupta

#js

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 सर्विंग
  1. 1गाजर, कद्दूकस किया हुआ
  2. 5 चम्मच गोभी, कटा हुआ
  3. 5 चम्मच हरा प्याज, कटा हुआ
  4. 1/2प्याज, बारीक कटा हुआ
  5. 1/2 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 1 चम्मच चिली सॉस
  7. 2 चम्मच कॉर्नफ्लोर
  8. ½ चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट लें।
  9. ½ चम्मच नमक
  10. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले, एक बड़े कटोरे में 1 गाजर, 5 टेबलस्पून गोभी, 5 टेबलस्पून हरा प्याज(स्प्रिंग अनियन), ½ प्याज़ और ½ टीस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट लें।
    इसमें 1 टीस्पून मिर्च सॉस और ½ टीस्पून नमक भी डालें।

  2. 2

    इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं।
    फिर इसमें 2 टेबलस्पून चम्मच मैदा, 2 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।
    ज़रूरत के हिसाब से और मैदा मिलाएं और नरम पिंडी(आटा) बना लें।
    अब इस पिंडी में से छोटे गेंद के आकार के गोले(बॉल) बनाएं।

  3. 3

    इन्हें गरम तेल में मध्यम आंच पर तलें।
    मंचूरियन को लगातार चलाते हुए, सुनहरे भूरे होने तक तलें।
    अब मंचूरियन बॉल्स को तेल से निकालकर अलग रखें।
    अब एक बड़े कड़ाही में 2 टेबलस्पून तेल गर्म करें और 1 इंच अदरक, 3 टुकड़े लहसुन, 1 मिर्च और 2 टेबलस्पून हरे प्याज़ डालकर चलाएं।
    इसके बाद इसमें ½ प्याज़ डालकर तेज आंच पर भूनें।

  4. 4

    फिर ½ शिमला मिर्च डालें और इसे थोड़ा सिकुड़ने तक भूनें।
    फिर इसमें 2 टेबलस्पून सिरका, 2 टेबलस्पून सोया सॉस, 1 टीस्पून मिर्च सॉस, 2 टेबलस्पून टोमाटोसॉस, ½ टीस्पून काली मिर्च पाउडर और ¼ टीस्पून नमक मिलाएं।
    सारे सॉस अच्छे से मिलाते हुए मिश्रण को चलाएं।
    अब इसमें 1¼ कप पानी डालें और मध्यम आंच पर उबालें।
    एक छोटे कटोरे में 2 टीस्पून कॉर्नफ्लोर और 2 कप पानी लें।

  5. 5

    इसे मिलाते हुए बिना गांठ का एक घोल बनाएं।
    अब सॉस में कॉर्नफ्लोर का घोल डालकर अच्छे से मिलाएं।
    तब तक उबालें जब तक ग्रेवी गाढ़ी और चमकदार ना हो जाए।
    फिर इसमें तैयार किये हुए मंचूरियन को 2 टेबलस्पून हरे प्याज़ के साथ डालकर अच्छे से मिलाएं।
    आखिर में फ्राइड राइस के साथ वेज मंचूरियन ग्रेवी को सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tulsi Gupta
Tulsi Gupta @Tulsigupta
पर

कमैंट्स

Similar Recipes