मैकरॉनी

Pryinka Jain
Pryinka Jain @Pryika666
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपमैकरॉनी
  2. 1शिमला मिर्च -
  3. 2टमाटर -
  4. 1-2गाजर -
  5. 1हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  6. 1/2 कपबंदगोभी बारीक कटे हुये
  7. 3-4 चम्मचटमाटर सॉस -
  8. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर - से थोडी़ कम
  9. 2 चम्मचतेल -
  10. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला -
  11. 1छोटी अदरक पेस्ट -

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पैन में तेल डालकर गरम कर लीजिये, तेल गरम होने पर इसमें अदरक का पेस्ट डाल, बारीक कटी हरी मिर्च डालकर हल्का सा भून लीजिए. अब इसमें बारीक कटी हुई गाजर और शिमला मिर्च डालकर थोडा़ सा भूनें.

  2. 2

    इसमें सारे मसाले और चटनिया मिला दे और अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इसमें मैकरॉनी डाल दी और ऊपर से हरा धनिया डालकर सजाएं गरमा सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pryinka Jain
Pryinka Jain @Pryika666
पर

कमैंट्स

Similar Recipes