छोले भटूरे (chole bhature recipe in Hindi)

प्रज्ञान परमिता सिंह
प्रज्ञान परमिता सिंह @chefpragyanpsingh
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. भटूरे
  2. 1/2 चम्मचनमक
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 2 कपदही
  5. 1/2 कपसूजी
  6. 2 कपमैदा
  7. आवश्यकतानुसार तेल/ घी तलने के लिए
  8. 2 चम्मचतेल
  9. छोले
  10. 2 चम्मचतेल
  11. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  12. 2टमाटर
  13. 2बड़े साइज के प्याज
  14. 300 ग्रामछोला चना
  15. स्वाद के अनुसारनमक
  16. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  17. 2 बड़े चम्मचछोला मसाला
  18. 1 कपचाय पत्ती का पानी
  19. 2 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    भटूरे रेसिपी :

  2. 2

    सबसे पहले हम एक बाउल में मैदा, सूजी, बेकिंग पाउडर और नमक, दो चम्मच तेल डालकर अच्छे से मिलाएंगे।

  3. 3

    फिर हम उसमें दही डालेंगे और अच्छे से गूंथे, जरूरत पड़े तो थोड़ा सा पानी ले सकते हैं।

  4. 4

    जब मैदा अच्छी तरीके से गूंथा जाए तो हम उसे 5-6 घंटे के लिए किसी बर्तन से ढक कर खमीर उठने के लिए छोड़ देंगे।

  5. 5

    5-6 घंटे के बाद जब खमीर उठ जाए तो हम मैदे को अच्छे से मिलाएंगे और उसके छोटे लोई काटेंगे और बेलन से पतला बेल लेंगे।

  6. 6

    अब हम कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे और भटूरे को तल लेंगे।

  7. 7

    तले हुए भटूरे को हम छोले और अचार के साथ परोसेंगे।

  8. 8

    छोले की रेसिपी :-

  9. 9

    छोला चना को रात को भिगो कर के रख देंगे करीब 5 से 6 घंटे के लिए और जब यह भीग जाएंगे इनको प्रेशर कुकर में धो करके डाल देंगे थोड़ा सा खाने वाला सोडा डाल दे करीब दो चुटकी और फिर पानी डाल कर के दो सिटी आने दे।

  10. 10

    प्याज को छीलकर के धो लेंगे टमाटर और अदरक को भी छील कर धो लेंगे और इसके बाद इसको कट कर लेंगे और मिक्सी में डालकर के पीस लेंगे।

  11. 11

    अब हम गैस पर एक कुकर चढ़ाते हैं और उसमें कुकिंग ऑयल डालकर के हींग डालेंगे फिर उसके बाद प्याज़ टमाटर अदरक का पेस्ट डालकर के अच्छे से चलाएंगे

  12. 12

    इसके बाद छोला मसाला डाल करके मसाले को भून लेंगे मसाला जब भून जाएगा तब हम इसमें छोला चना डाल देंगे छोला चना डालने के बाद अच्छे से चलाएंगे नमक डालकर के ताकि छोले अच्छे से मिक्स हो जाए।

  13. 13

    एक गिलास चाय पत्ती का पानी डालकर के कुकर का ढक्कन लगा देंगे एक सीटी के लिए जब सीटी हो जाएगी तब हम गैस को बंद कर देंगे।
    आपके स्वादिष्ट और चटपटे छोले तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes