मटर पनीर पुलाव (matar paneer pulao recipe in Hindi)

Sudha Singh
Sudha Singh @cook_27610626

#fm3 मटर पनीर पुलाव खाने मे बहुत स्वादिष्ट लगता है ,यह बहुत पौष्टिक भी होता है क्यूंकि मटर और पनीर भी है जिस मे ढेर सारा प्रोटीन होता है।

मटर पनीर पुलाव (matar paneer pulao recipe in Hindi)

#fm3 मटर पनीर पुलाव खाने मे बहुत स्वादिष्ट लगता है ,यह बहुत पौष्टिक भी होता है क्यूंकि मटर और पनीर भी है जिस मे ढेर सारा प्रोटीन होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

55 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपबासमती चावल
  2. 100 ग्रामपनीर
  3. 1तेजपत्ता
  4. 2लौंग
  5. 2छोटी ईलाइची
  6. 1/2 कपमटर
  7. 1/4 कपगाजर कटे हुए

कुकिंग निर्देश

55 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बासमती चावल को को अच्छे से धोकर 20 मिनट के लिए भिगो दे।

  2. 2

    अब एक कढाई मे घी गर्म कर उसमे पनीर को हल्का तल ले।

  3. 3

    अब मटर और गाजर को हल्का स्टीम कर ले

  4. 4

    अब एक कढाई मे तेल गर्म कर 1 स्पून जीरा डाले साथ मे तेजपत्ता, लौंग और छोटी ईलाइची डालकर हल्का भून ले।

  5. 5

    अब इसमे चावल डालकर मिडियम आंच पर थोड़ा भून ले उसके बाद उसमे गाजर और मटर डालकर थोड़ा भून ले।

  6. 6

    अब इसमे 2 कप पानी डालकर नमक मिला ले।उसे ढककर 20 मिनट तक पकाए ले।उसके बाद उसके ढककर हटाकर उसमे तले हुए पनीर डालकर हल्के हाथो से मिक्स कर 5 मिनट पकाए ले और गैस बन्द कर 5 ढककर छोड़ दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Singh
Sudha Singh @cook_27610626
पर

Similar Recipes