सूजी के अप्पे(suji ke appe recipe in hindi)

Alpana Jaiswal
Alpana Jaiswal @Alpanajaiswal1983
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2लोग
  1. 500 ग्रामसूजी
  2. 1 कटोरीदही
  3. 1 कप प्याज (बारीक कटा हुआ)
  4. 1/4 कपमूंगफली (दलदली पिसी हुई)
  5. 1 कप टमाटर (बारीक कटा हुआ)
  6. 5हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/4 छोटा चम्मचजीरा
  9. 1 छोटा चम्मचराई
  10. 3 टेबलस्पूनतेल
  11. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  12. हरा धनिया 2 छोटे चम्मच (बारीक कटा हुआ)

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक प्याले में सूजी और दही को मिला लीजिए.फिर इसमें थोड़ा पानी डाल कर सूजी का घोल बना लीजिए.

  2. 2

    सूजी का घोल बनने पर इसे 20 मिनट ढक कर रख दीजिए ताकि सूजी फूल जाए.घोल ज्यादा गाढ़ा या ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए.

  3. 3

    अगर घोल थोड़ा गाढ़ा हो गया है तो इसमें थोड़ा पानी और डाल कर मिला लीजिए.

  4. 4

    अब इस गोल में काटे प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, नमक, जीरा,मूंगफली, हरा धनिया डाल कर मिला लीजिए। सबसे आखिर में बेकिंगसोडा डाल कर मिलाइए.

  5. 5

    अप्पे के साचे में थोड़ा सा तेल डाल कर इसे गैस पर गर्म होने रखिए.फिर साचे के हर खाने में राई डालिए.

  6. 6

    राई के तड़कने पर उसमे एक एक चम्मच अप्पे का घोल डालिए.

  7. 7

    गैस की आंच धीमी रखिए.और इन्हें 1 से 2 मिनट तक पकने दीजिए.

  8. 8

    अप्पे सिक कर तैयार है.इन्हें टोमाटोकेचप या टमाटर की चटनी के साथ सव करें।

  9. 9

    जब अप्पे की निचली परत हल्की ब्राउन हो जाये तो सारे अप्पे को चम्मच की सहायता से पलट दीजिए और इन्हे ढक कर फिर से 2 मिनिट पकने दीजिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Alpana Jaiswal
Alpana Jaiswal @Alpanajaiswal1983
पर
मुझे नये व्यंजन बनाना बहुत पसंद है।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes