आलू के पकौड़े(Aloo ke pakode recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
४ लोग
  1. 4आलू
  2. 2 कटोरीबेसन
  3. 1 बड़े चम्मचचावल आटा
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचअजवाइन
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 2चुटकीखाने का सोडा
  9. 5,6करी पत्ते
  10. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती
  11. 200 ग्रामतेल
  12. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम आलू को छील कर कट कर लेंगे और एक कड़ाही में पानी औरआधा चम्मच नमक मिलाकर २,३ मिनट उबलने के बाद एक प्लेट में निकाल कर पंखे के नीचे रख देंगे।

  2. 2

    अब एक बाउल में बेसन और चावल आटा डाल देंगे इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, खाने कासोडा, नमक, अजवाइन क्रश करके, करी पत्ते और धनिया पत्ती को चाप करके इस में मिला लेंगे।

  3. 3

    इसके पश्चात जरूरत अनुसार पानी डालते हुए एक घोल तैयार कर लेंगे।

  4. 4

    अब इस घोल में कटे आलू जो उन्हें मिला देंगे, एक कड़ाही गैस पर रखेंगे तेल गर्म होने देंगे फिर सभी कटे आलुओं को डालकर सुनहरा होने तक तल लेंगे।

  5. 5

    ऐसे ही सभी पकौड़े तल कर निकाल लेंगे।

  6. 6

    इन पकौड़ों को पुदीने की चटनी या फिर टमाटर की चटनी से सर्व करेंगे।

  7. 7

    बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes