गुजराती कच्छी दाबेली (gujarati kutchi dabeli recipe in Hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
12 दाबेली
  1. 12 पाव ब्रेड
  2. 4आलू
  3. 1बड़ा प्याज
  4. 2हरी मिर्च
  5. 15कली लहसुन
  6. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  7. आवश्यकता अनुसारथोड़ा सा हरा धनिया
  8. 1 कटोरीमसाला सेगदाना
  9. 1/2 कटोरीअनार के दाने
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 1 (1/4 चम्मच)साबुत धनिया
  12. 2 चम्मचदाबेली मसाला
  13. 1/2 कटोरीइमली का पानी
  14. 1 चम्मचनमक
  15. 1 चम्मचलाल मिर्च
  16. 1/2 चम्मचहल्दी
  17. 1 चुटकीभर हींग
  18. 1 नींबूका रस
  19. 1/2 कटोरीबारीक सेव
  20. 2 चम्मचमक्खन

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    प्याज अदरक लहसुन हरी मिर्च को बारीक काट लें आलू को उबालकर अच्छे से मैश कर ले
    इमली को भिगोकर उसका गाढ़ा गुदा निकाल ले अनार के दाने निकाल कर अलग रख लें सभी सामग्री को इकट्ठा कर ले मिक्सर जार में अदरक लहसुन कश्मीरी लाल मिर्च हरी मिर्च मसाला सेग दाना नमक नींबू का रस डालकर ग्रैंड कर ले

  2. 2

    अब उसने थोड़ा सा पानी डालकर लाल चटनी बना ले

  3. 3

    लहसुन अदरक हरी मिर्च का पेस्ट बना लें कढ़ाई में तेल गरम करें उसमें जीरा और साबुत धनिया हींग डालें

  4. 4

    अदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट नमक लाल मिर्च हल्दी डाल कर अच्छे से मिलाएं 1 मिनट तक सोते करें

  5. 5

    अब इसमें इमली का गुदा दाबेली मसाला डाल कर अच्छे से मिला ले

  6. 6

    उबला हुआ आलू मैश करके डालें 2 मिनट तक अच्छे से पकाएं गैस ऑफ कर दो

  7. 7

    बारीक कटा हुआ प्याज़ अनार का दाना हरा धनिया आलू के मसाले में डाल कर अच्छे से मिला कर रख दे पाव ब्रेड को बीच से चिरा लगा दे

  8. 8

    पाव के दोनों तरफ लाल चटनी लगाएं उसके ऊपर आलू का मसाला भरे बारीक कटा प्याज़ अनार के दाने दाने डालें

  9. 9

    मसाला सेंगदाना हरा धनिया बारीक सेव डाल कर अच्छे से बंद कर दे गरम तवे पर बटर लगा कर दोनों तरफ से अच्छे से शेक ले

  10. 10

    गरमा गरम कच्छ की लोकप्रिय स्ट्रीट फूड दाबेली तैयार है इसे बारीक सेव हरा धनिया प्याज़ और अनार के दानों से गार्निश करें

  11. 11

    लाल चटनी के साथ दाबेली को सर्व करें

  12. 12

    यह गुजरात कच्छ का लोकप्रिय फेमस स्ट्रीट फूड है और खाने में बड़ा ही मजेदार लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes