गुड़ के चावल ( gur ke chawal

Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
Ahmednagar Maharashtra India

#ACW
#AP1
आज मेने चेटी चंड के शुभ अवसर पर सिंधी समाज के यीस्ट देव श्री झूलेलाल साई (वरुण देव) को यह टायरी का भोग लगाकर नया साल की शुरुआत की है।

गुड़ के चावल ( gur ke chawal

#ACW
#AP1
आज मेने चेटी चंड के शुभ अवसर पर सिंधी समाज के यीस्ट देव श्री झूलेलाल साई (वरुण देव) को यह टायरी का भोग लगाकर नया साल की शुरुआत की है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
7-8 लोग
  1. 1/2 किलोचावल
  2. 1/2 किलोगुड़
  3. 4गिलास पानी
  4. 2 चम्मचसौंफ
  5. 2 चम्मचकाली किशमिश
  6. 1/4 चम्मचनमक
  7. 1/2 कटोरीनारीयल के तुकडे

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले चावल को अच्छी तरह से धोकर 10-12 मिनट तक भीगा कर रखे।

  2. 2

    अब हंडी मे 2 बड़े चम्मच तेल गरम कर के 3 गिलास पानी डाले और नमक डाल कर उबाले।

  3. 3

    अब चावल डाले।

  4. 4

    अब दूसरी तरफ एक पतीले मे एक गिलास पानी और गुड़ अच्छी तरह से मिलाए और उबाले।

  5. 5

    अब जब चावल मे पानी सुख जाय तो गुड की चाश छान कर डाले और मिलाए। गुड की भी चाश सुख जाए तो गैस सिम कर के सौफ काली किशमिश और नारीयल डाल कर ढककर रख दे।

  6. 6

    10 मिनट के बाद गैस बंद कर ले और तयार है गरमा गर्म टायरी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
पर
Ahmednagar Maharashtra India
I m very passionate about cooking 😍
और पढ़ें

Similar Recipes