टमाटर का आचार (tamatar ka achar recipe in Hindi)

Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi

#कुकपैड#टेस्टी आचार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घण्टे
20-22लोग
  1. 2 किलोटमाटर,
  2. 1/2किलोग्राम लहसुन,
  3. 300ग्राम अदरक
  4. 250ग्राम,,हरी मिर्च,
  5. 1 चम्मच हींग,
  6. 1/2 कप,चीनी
  7. 1कप, फ्रूट सिरका
  8. 2कपकरी पत्ता
  9. 400 मिली सरसों तेल
  10. 100ग्राम,बनारसी राई
  11. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

1घण्टे
  1. 1

    सबसे पहले हरी मिर्च, लहसुन औरअदरक को साफ कर दरदरा कद्दूकस कर ले ।

  2. 2
  3. 3

    अब कडाही में तेल को गर्म करें तेल गरम हो जाय तो हींग डालें फिर करी पत्ता और 1चम्मच बनारसी राई का तड़का दे।

  4. 4
  5. 5

    अब लहसुन मिर्च औरअदरक को डालें ।5मिनट भुनने के बाद अच्छे से धो कर पानी सुखाया हुवा टमाटर को काट कर डाले।

  6. 6

    अच्छे से चला कर नमक डाल कर पकने दें।बीच बिच में चलाते रहे।

  7. 7

    कुछ करी पत्ते को ऊपर से डाल कर चलायें। जब टमाटर अच्छे से पक जाय।और गाढ़ा हो जाय मतलब टमाटर की पानी सुख जाय तो चीनी और वेनिगर डाल कर पकाएं।

  8. 8

    5मिनट पका कर गैस बंद कर दे।आचार तैयार है।इसे रोटी पूरी या पराठे के साथ सर्व करें।

  9. 9

    ये आचार 5-6महीने तक आराम से चलता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi
पर

Similar Recipes