टमाटर का अचार (tamatar ka achar recipe in hindi)

Nisha Singh
Nisha Singh @cook_nisha49

खाना कितना ही फीका क्यूं ना हो अचार का स्वाद खाने में जायका ले ही आता ...
अचार फीके से फीके खाने में चटपटा जायका देता है। यूँ तो आपने बहुत से अचार खाये होंगे,आम का, निम्बू, मिर्च, आंवले का वगेरह वगेरह। लेकिन आज हम बात कर रहे है टमाटर का इतना टेस्टी अचार कि एक बार बनाइये साल भर तक खाइये......
#goldenapron3
#week18
#achar
#post4

टमाटर का अचार (tamatar ka achar recipe in hindi)

खाना कितना ही फीका क्यूं ना हो अचार का स्वाद खाने में जायका ले ही आता ...
अचार फीके से फीके खाने में चटपटा जायका देता है। यूँ तो आपने बहुत से अचार खाये होंगे,आम का, निम्बू, मिर्च, आंवले का वगेरह वगेरह। लेकिन आज हम बात कर रहे है टमाटर का इतना टेस्टी अचार कि एक बार बनाइये साल भर तक खाइये......
#goldenapron3
#week18
#achar
#post4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०-३५मिनट्स
अनगिनत
  1. 1 किलोलाल बड़े टमाटर
  2. 250 ग्रामलहसुन
  3. 250 ग्रामअदरक
  4. 250 ग्रामहरी मिर्च
  5. 500 ग्रामसरसो तेल
  6. 100 ग्रामपीला सरसो
  7. 3-4 चम्मचमेथी दाना
  8. 100 ग्रामचीनी
  9. 1 कपविनेगर (सिरका)
  10. 100 ग्रामकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  11. 2 कपकरी पत्ता
  12. 100 ग्रामनमक

कुकिंग निर्देश

३०-३५मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले टमाटर को धो कर अच्छे से पोछ कर सूखा लेंगे। टमाटर के छोटे छोटे टुकड़े काट लेंगे।

  2. 2

    मेथी और सरसो को भून कर पीस लेंगे। लहसन, अदरक के छिल कर अच्छे पोछ कर सूखा लेंगे। हरी मिर्च को भी पोछ कर सूखा लेंगे। अगर पानी रह जाएगा तो अचार खराब हो जाएगा।

  3. 3

    यहां हम अदरक, लहसन और मिर्च को विनेगर के साथ पीस लेंगे।

  4. 4

    अब कढ़ाही को बहुत गरम करेंगे। तेल भी डाल कर अच्छे से गरम करेंगे। करी पत्ता डाल कर भून लेंगे। अब अदरक वाला पेस्ट भी डाल कर अच्छे से भून लेंगे, जब तक कि तेल ना छोड़ने लगे।

  5. 5

    अब पिसा हुआ सरसो वाला मिश्रण भी डाल कर तब तक भूनेंगे जब तक तेल ना छोर दे। उसके बाद टमाटर भी डाल कर भूजना सुरु करेंगे।

  6. 6

    नमक, चीनी और कश्मीरी मिर्च पाउडर भी डाल कर भूंजते रहेंगे।

  7. 7

    तब तक भूनेंगे जब तक कि तेल ना छोर दे। देखेंगे की यह भुना हुए मिश्रण तेल छोर दिया तब अचार बन कर तैयार है। यह सब हम मध्यम आंच पर करेंगे। हमारा टमाटर का अचार बन कर तैयार है, इसे हम सिसे के मर्तबान में रख कर १ साल तक खा सकते हैं। यह रोटी पराठा किसी के भी साथ बहुत ही टेस्टी लगते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nisha Singh
Nisha Singh @cook_nisha49
पर

Similar Recipes