दही बड़े (dahi vade recipe in Hindi)

Reena Nayak
Reena Nayak @Reenanayak
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
8 लोग
  1. 1 कटोरीउड़द दाल
  2. 1 कटोरीमूंग दाल
  3. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल
  4. आवश्यकतानुसार इमली की चटनी
  5. आवश्यकता अनुसार भुना हुआ जीरा पाउडर
  6. आवश्यकता अनुसार लाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चुटकीभर नमक
  8. 1 किलोदही
  9. 1/2 छोटा चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    मूंग और उड़द की दाल को अच्छी तरह धो लेंगे और उन्हें अलग-अलग 5- 6 घंटे तक के लिए भिगोयेगे

  2. 2

    फिर दाल को मिक्सर में एक साथ मिलाकर बिना पानी के पीसेगे। फिर उसमें हींग मिलाकर 5-6 मिनट तक फेटेंगे।

  3. 3

    पानी का हाथ लगाते हुए घोल को गोल गोल पकौड़ी की तरह बनाते हुए गरम तेल में डालेंगे और बड़े तलेंगे।

  4. 4

    तले हुए बड़ों को पानी में डाल कर रखेगे । दही को फेंटेंगे

  5. 5

    दही बडो की चाट बनाने के लिए दही बड़ों को पहले पानी से निचोड़ कर दही में डालेंगे फिर कटोरी में निकालेंगे और उस पर दही नमक, लाल मिर्च पाउडर, भुना हुआ जीरा, इमली की चटनी डालकर सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reena Nayak
Reena Nayak @Reenanayak
पर

कमैंट्स

Similar Recipes