गोल गप्पे (Gol Gappe recipe in hindi)

Sarita saxena
Sarita saxena @Sarita7
शेयर कीजिए

सामग्री

25  मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीगेहूँ का आटा
  2. 1/2 कटोरीबारीक सूजी
  3. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 1/2 कटोरीपानी
  5. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

25  मिनट
  1. 1

    आटे के गोलगप्पे बनाने के लिए सबसे पहले एक परात में एक कटोरी गेहूं का आटा डालेंगे और उसमें आधी कटोरी बारीक सूजी डालेंगे, अगर आपके पास बारीक सूजी नहीं है, तो जो भी सूजी है, उसे मिक्सर ग्राइंडर में डालकर बारीक पीस लें और गेहूं के आटे के साथ मिलाएं, अब इसमें आधा छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर डालें और थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर एक सख्त आटा लगाएं। अबे आटे को आधा घंटे के लिए ढककर रख दे, आधे घंटे बाद हाथों में थोड़ा सा तेल लगाएं और आटे से छोटी-छोटी लोई बना लेलें ।

  2. 2

    अब एक कपड़े को गीला करें और लोई को अपने मनचाहे आकार गोल या लंबे आकार की बेल लें। फिर सभी टिकिया को गीले कपड़े के ऊपर रखदें और ऊपर से दूसरा गीला कपड़ा ढखे।

  3. 3

    अब एक कढ़ाही में तेल गरम करे, जब तेल अच्छी तरह गरम हो जाए, तब इसमे एक-एक करके 2-4 टिकिया एक बार में तले, ध्यान रहे टिकिया तलते समय, टिकिया को झज्जर की मदद से दबाते रहे, इससे टिकिया फूलकर ऊपर आ जायेगी, इस तरह से सभी टिकिया को तल लें।

  4. 4

    इस तरह से फूले-फूले गोलगप्पे बनकर तैयार है, आप इन्हे अपने मनपसंद खट्टे- मीठे या तीखे पानी के साथ आलू या छोले के मसाले के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sarita saxena
Sarita saxena @Sarita7
पर

Similar Recipes