काली मलका दाल (Kali malka dal recipe in Hindi)

Jagriti shah
Jagriti shah @Jagriti2
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपकाली मलका दाल
  2. 1सूखी लाल मिर्च
  3. 1प्याज़ बारीक कटी हुई
  4. 1टमाटर कटा हुआ
  5. 1कच्चा आम
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मचअदरक कटा हुआ
  8. 2कली लहसुन
  9. 2हरी मिर्च कटी हुई
  10. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चुटकीभर हींग
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मलका दाल बनाने के लिए दाल को 1/2 घंटा पहले भिगो दे कुकर में दाल डाले नमक, हल्दी डाल कर 3 विसल लगा ले।

  2. 2

    पैन में तेल डाले हींग, जीरा, लहसुन, अदरक, कटी हरी मिर्च,प्याज डाले और भून ले अब टमाटर भी मिला कर भून ले।

  3. 3

    लाल मिर्च पाउडर डाले तड़के को अच्छे से भून ले और दाल में मिला ले मलका दाल चावल तैयार है सर्व करने से पहले पैन में देसी घी डाले सूखी लाल मिर्च कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर मिला कर तड़का को दाल पर गार्निश करे।

  4. 4

    गरमा गरम दाल रोटी या चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jagriti shah
Jagriti shah @Jagriti2
पर

Similar Recipes