आलू सैंडविच (aloo sandwich recipe in Hindi)

Vanika Agrawal
Vanika Agrawal @cook_8355865
Pune
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. आलू पेस्ट के लिए
  2. 2बड़े आलू उबले और मैंश किए हुए
  3. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 1 चम्मचहरा धनिया पत्ती कटा हुआ
  5. 1/2 छोटा चम्मचसौंफ
  6. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. 1/2 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  8. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 1/4 चम्मचकाला नमक (स्वाद अनुसार)
  10. 1/4 छोटा चम्मचसफेद नमक (स्वाद अनुसार)
  11. 4ब्राउन ब्रेड
  12. 2-3 चम्मचघी
  13. 2 चम्मचहरी धनिया की चटनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम एक बाउल में मैश किया हुआआलू ले लेंगे, फिर हम उसमें प्याज, हरी धनिया की पत्ती, और सभी सूखे मसाले डालकर चटपटा पेस्ट बना लेंगे। (मैंने इसमें मिर्च नहीं डाला है आपका मन हो तो डाल सकते हैं)।

  2. 2

    अब हम ब्रेड के ऊपर आलू का पेस्ट लगाएंगे, फिर उसके ऊपर हरी धनिया की चटनी लगाएंगे, फिर हम उसके ऊपर दूसरा ब्रेड चिपका देंगे।

  3. 3

    सैंडविच मेकर में घी लगाकर कद्दूकस को दोनों तरफ से अच्छी तरीके से सेंक लेंगे।

  4. 4

    हमारा आलू का सैंडविच तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vanika Agrawal
Vanika Agrawal @cook_8355865
पर
Pune
l love ❤ Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes