बेसन का चीला (besan ka cheela recipe in Hindi)

Nutan saini
Nutan saini @Nutan2

बेसन का चीला (besan ka cheela recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 200 ग्रामबेसन
  2. 100 ग्रामपनीर
  3. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा हरा धनिया
  4. आवश्यकतानुसार चीला बनाने के लिए कुकिंग ऑयल
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चुटकीहींग
  7. आवश्यकता अनुसार थोड़ी सी हल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गैस पर कढ़ाई चढ़ा करके उसमें एक चम्मच कुकिंग ऑयल डालकर के थोड़ी सी हींग डालेंगे और हां थोड़ी सी हल्दी डाल के उसमें पनीर डाल देंगे और पनीर को फ्राई करेंगे जब तक उसका पानी ना सुख जाए थोड़ा सा स्वाद अनुसार नमक भी डाल देंगे हरी धनिया भी डालेंगे।

  2. 2

    अब एक बाउल में बेसन लेंगे और उसमें धनिया स्वाद अनुसार नमक हरी धनिया डाल करके उसका पेस्ट बना लेंगे।

  3. 3

    गैस पर नॉन स्टिक तवा चढ़ाएंगे और उसमें थोड़ा सा कुकिंग ऑयल लगाकर के बेसन का घोल डालेंगे और कटोरी की मदद से या चमचे की मदद से उसको फैला देंगे।

  4. 4

    चीला को दोनों तरफ से अच्छे से पका लेंगे गोल्डन कलर का होने तक। जब चीला गोल्डन कलर का हो जाएगा तब हम उसमें स्टफ़िंग भरेंगे।

  5. 5

    इस तरह से स्टफिंग भर कर के चीला को किसी भी आकार में कर ले रोल भी कर सकते हैं चौकोर भी कर सकते हैं किसी भी शेप में बना सकते हैं।

  6. 6

    चीला तैयार है गर्मागर्म परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nutan saini
Nutan saini @Nutan2
पर

Similar Recipes