आलू उडदी की सब्जी (aloo udi ki sabzi recipe in Hindi)

Poonam Garg
Poonam Garg @Poonamg
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 4,5आलू मीडियम आकार के धुले और छोटे टुकड़ों में कटे
  2. 5,6दाल की बड़ी
  3. 1/2 कप बरबटी काटी हुई
  4. 2टमाटर
  5. 2 छोटेआकार के
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1 इंचअदरक - लम्बा टुकड़ा
  8. 2 चम्मचतेल
  9. 1 चुटकीहींग
  10. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  11. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1/4 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को मिक्सी से बारीक पीस लीजिये।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में 1 टेबिल स्पून तेल डाल कर गरम कीजिये, बड़ियों को तेल में डाल कर चमचे से चलाकर भून लीजिये, ब्राउन होने पर प्लेट में निकालिये, (आप चाहें तो ठंडा होने के बाद एक बड़ी के 3-4 टुकडे कर सकते हैं)

  3. 3

    अब कूकर में एक टेबिल स्पून तेल डाल कर गरम कीजिये, हींग और जीरा डाल दीजिये, जीरा भुनने पर हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डालिये।अब बरबटी डालकर 2,3 मिनेट तक भूनिये।

  4. 4

    अब इसमें टमाटर का पेस्ट डाल कर मसाले को तब तक भूने जब तक कि उसके ऊपर तेल न तलने न लगे,इस मसाले में लाल मिर्च, भूनी हुई बड़ी और आलू डाल कर मिला दीजिये, और चलाते हुए 2-3 मिनिट तक भूनिये, अब एक गिलास पानी और नमक डाल दीजिये, कुकर का ढक्कन बन्द कर दीजिये, 2 सीटी आने तक पकायें।

  5. 5

    कूकर का प्रेसर खतम होने के बाद ढक्कन खोलिये और गरम मसाला औ हरा धनियां डाल कर मिला दीजिये। बड़ी आलू की सब्जी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Garg
Poonam Garg @Poonamg
पर

Similar Recipes