आलू बड़ी की रसेदार सब्जी (Aloo badi ki rasedar sabzi recipe in hindi)

Madhu Mala's Kitchen
Madhu Mala's Kitchen @madhu_mala
Nanded maharashtra

बडिंया उरद,चना, दाल या मूंग की दाल की होती हैं..... कभी कभी आप पाते है कि आपके फ्रिज में आलू के अतिरिक्त कोई सब्जी नहीं बची तो आप आलू बडियां रसेदार बना सकते हैं....... प्रस्तुत हैं आलू बड़ी की सब्जी #Family #mom

आलू बड़ी की रसेदार सब्जी (Aloo badi ki rasedar sabzi recipe in hindi)

3 कमैंट्स

बडिंया उरद,चना, दाल या मूंग की दाल की होती हैं..... कभी कभी आप पाते है कि आपके फ्रिज में आलू के अतिरिक्त कोई सब्जी नहीं बची तो आप आलू बडियां रसेदार बना सकते हैं....... प्रस्तुत हैं आलू बड़ी की सब्जी #Family #mom

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मि
3-4 सर्विंग
  1. 150 ग्रामआलू -
  2. 75 ग्राम (1/3 कप)दाल की बड़ी -
  3. 2टमाटर छोटे आकार के
  4. 1प्याज
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1 चम्मचअदरक -लहसुन पेस्ट
  7. 1/4 छोटी चम्मचजीरा
  8. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 3 टेबल स्पूनतेल
  10. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला पाउडर
  13. 1 चम्मचहरा धनिया
  14. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20-25 मि
  1. 1

    टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और अदरक को मिक्सी से बारीक पीस लीजिये. कढ़ाई में 1 टेबिल स्पून तेल डाल कर गरम कीजिये, बड़ियों को तेल में डाल कर चमचे से चलाकर भून लीजिये, ब्राउन होने पर प्लेट में निकालिये, ठंडा होने के बाद एक बड़ी के 3-4 टुकडे करते हुये सारी बड़ियाँ तोड़ लीजिये. आलू को छील कर धोइये और काट लीजिये.

  2. 2

    कूकर में एक टेबिल स्पून तेल डाल कर गरम कीजिये, हींग और जीरा डाल दीजिये, जीरा भुनने पर हल्दी पाउडर, धनियाँ पाउडर डालिये, मसाले को 2-3 बार
    चमचे से चला कर भुनिये.

  3. 3

    कूकर का प्रेसर खतम होने के बाद ढक्कन खोलिये और गरम मसाला औरा आधा हरा धनियां डाल कर मिला दीजिये., बड़ी आलू की सब्जी तैयार है. सब्जी को प्याले में निकालिये, बचा हुआ हरा धनियाँ ऊपर से डाल कर सजाइये, गरमा गरम आलू बड़ी की सब्जी चपाती, नान या चावल किसी के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Mala's Kitchen
पर
Nanded maharashtra
हाउसवाइफ
और पढ़ें

Similar Recipes