गाजर का हलवा (gajar ka halwa recipe in Hindi)

Radhika Goel
Radhika Goel @Radhika1110
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4/6 सर्विंग
  1. 1 किलो गाजर
  2. 1 कपदूध
  3. 1/2 कपचीनी
  4. 1 कपखोया (मावा)
  5. 7-8बादाम (बारीक कटे)
  6. 8-10किशमिश (धो लें)
  7. 7-8काजू (बारीक कटे)
  8. 4-5पिस्ता (बारीक कटे)
  9. 5इलायची पिसी हुई
  10. 1/4 कपघी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    गाजर छीलकर धो लें और कद्दूकस करें.

  2. 2

    अब गैस पर एक कड़ाही रखें. उसमें दूध डालकर, कद्दूकस की हुई गाजर मिलाकर मध्यम आंच पर पकाएं.

  3. 3

    दूध और गाजर को एक बड़ी चम्मच से चलाते रहें.

  4. 4

    जब गाजर का सारा पानी सूख जाए और दूध गाढ़ा होकर उसमें अच्छी तरह मिक्स हो जाए, तो गाजर में चीनी और घी डालकर अच्छी तरह मिला लें.

  5. 5

    चीनी घुलने के बाद उसे भी अच्छी तरह सूखा लें.

  6. 6

    गाजर पकने के बाद जब उसका सारा पानी सूख जाए, तो उसमें खोया मैश करके मिक्स करें और चलाएं.

  7. 7

    फिर हलवे में बादाम, किशमिश, काजू, पिस्ता व इलायची मिलाएं और उसे मधयम आंच पर चम्मच से चलाते हुए पकाएं.

  8. 8

    अब गैस बंद कर दें. लीजिए तैयार है जायकेदार गाजर का हलवा. अब बिना देर किए गर्मागर्म सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Radhika Goel
Radhika Goel @Radhika1110
पर

Similar Recipes