गुड़ वाला गाजर का हलवा (Gur wala gajar ka halwa recipe in hindi)

Madhu Mala's Kitchen
Madhu Mala's Kitchen @madhu_mala
Nanded maharashtra

#गुड
सर्दी में गाजर के हलवे का स्वाद कुछ अलग ही होता है. ठंड में यह हर घर, शादी, पार्टी में बनता है. तो आज अगर हम इसे चीनी की जगह गुड़ से बनाया तो यह हेल्दी भी हो जाएगा. और इसको डाइबिटीज के मरीज भी खा सकते हैं.

गुड़ वाला गाजर का हलवा (Gur wala gajar ka halwa recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#गुड
सर्दी में गाजर के हलवे का स्वाद कुछ अलग ही होता है. ठंड में यह हर घर, शादी, पार्टी में बनता है. तो आज अगर हम इसे चीनी की जगह गुड़ से बनाया तो यह हेल्दी भी हो जाएगा. और इसको डाइबिटीज के मरीज भी खा सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामलाल गाजर
  2. 250 ग्राम दूध
  3. 250 ग्राम गुड़
  4. 300 ग्रामखोया/मावा
  5. 12-15 बादाम बारीक काटे लें
  6. 12-15 काजू बारीक काटे लें
  7. 8-10पिस्ता, बारीक काट लें
  8. 5 पीस हरी इलायची,
  9. 5 टेबलस्पून घी
  10. 1 बड़ा चम्मच सूखे मेवे कड़ाही

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गाजर (Gajar ka halwa) धोकर छील लें और कद्दूकस कर लें.
    गैस पर कड़ाही रखें. जब यह गर्म हो जाए तो इसमें घी डाल दें.
    घी के गर्म होते ही इसमें कद्दूकस की गाजर डालकर अच्छी तरह से चलाते हुए पकाएं.
    गाजर को पानी सूखने तक पकाना है. इसमें 15 मिनट तक समय लगता है.
    जब गाजर अच्छी तरह से सूख जाए और गलने लगे तो इसमें दूध डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
    कड़छी से चलाते हुए दूध के गाढ़ा होने तक हलवा पकाना है.
    जब दूध गाढ़ा हो जाए तो हलवे में गुड़ डालकर अच्छी तरह मिलाते हुए पकाएं.

  2. 2

    गुड़ डालने के बाद हलवा पानी छोड़ेगा इसलिए इसे चलाते हुए पकाएं.
    जब गुड़ अच्छी तरह हलवे में घुल जाए तो इसमें मावा डालकर अच्छी तरह मिला लें.
    जब हलवा बढ़िया दानेदार हो जाए तो इसमें इलायची पाउडर और कटे हुए मेवे/ड्राईफ्रूट्स मिला लें.
    4-5 मिनट तक पकाकर आंच बंद कर दें.
    10 मिनट के बाद गाजर के हलवे का आनंद लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Mala's Kitchen
पर
Nanded maharashtra
हाउसवाइफ
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes