मिक्स वेज (mix veg recipe in Hindi)

Shilpa Gupta
Shilpa Gupta @Shilpa2

#BG

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 लोग
  1. 1गाजर
  2. 1मीडियम साइज आलू
  3. 1 छोटागोभी
  4. 1 कपस्वीटकॉर्न
  5. 2सहजन
  6. 1 कपसारे को मिला के छोले, काले छोले, चाना डाल
  7. 1 कपमटर
  8. 7-8काजू
  9. 2 चम्मचमगज़
  10. 1टमाटर
  11. 3 छोटी चम्मचबटर
  12. 3इलाइची
  13. 1बड़ीइलायची
  14. 1पंखुड़ी स्टार अनीस
  15. 2तेज पत्ता
  16. 5गोलमीर्च
  17. 1दालचीनी
  18. स्वाद अनुसारनमक
  19. आवश्यकतानुसार हल्दी पाउडर
  20. स्वादानुसारकश्मीरी मिर्च पाउडर
  21. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  22. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  23. 1 चम्मचकरी पाउडर
  24. 1 चम्मचडालचिन पाउडर
  25. 200 ग्रामपनीर
  26. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    दोनो प्रकार के छोले, चना दाल को भीगोके सब्जियां के साथ स्टीम कर लें ।

  2. 2

    सारे सब्जियां को स्टीम करें और सहजन, ग्रीन मटर, स्वीटकॉर्न को ऑयल में । ब्लेंडिंग जार में काजू, चारुमगज, टमाटर का पेस्ट बनाएं । पैन में बटर, इलाइची, बड़ी इलायची, स्टारअनीस, तेजपत्ता, गोल मिर्च, डालचिन स्टिक, पेस्ट डालके भुने । फिर नमक, कश्मीरी मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, करी पाउडर, डालचिन पाउडर डालके मिक्स करें ।

  3. 3

    फिर सब्जियां & छोले, चनादाल डाले और भुने । हरी मटर, सजून, स्वीटकॉर्न डालके मिक्स करें । पानी हमेशा आवश्कता अनुसार दें क्योंकि हमे सब्जी सूखी बनानी है और उभाल आने पर पनीर & गरम मसाला डालके मिक्स करें और गैस बंद करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpa Gupta
Shilpa Gupta @Shilpa2
पर

Similar Recipes