शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2बारीक कटे हुए टमाटर
  2. 2बारी कटे हुए प्याज
  3. आवश्कता के अनुसारबचा हुआ इडली का घोल
  4. आवश्कता अनुसारनमक
  5. 1/2 चमचलाल मिर्ची पाउडर
  6. 2 चमचतिल
  7. आवश्कता के अनुसारतेल
  8. 1पैकेट मैगी मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में इडली का बचाव खोलने उसमें बारीक कटे हुए टमाटर बारीक कटे हुए प्याज़ बारीक कटा हुआ हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले|

  2. 2

    अब इस मिश्रण में 1 पैकेट मैगी मसाला डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले|

  3. 3

    अब एक अप्पे पैन को गरम करके उसमें तेल लगा कर चिकना करें और थोड़े थोड़े तिल डाल कर अप्पे के घोल को चमच से डाले|

  4. 4

    अब ढक कर 2 मिनट तक पकाएं|

  5. 5

    अब दो मिनट बाद पलट दे और दोनों तरफ से सुनहरा होने तक पकाएं|

  6. 6

    तयार अप्पे को हरी चटनी और टमाटर चटनी के साथ गरमागरम परोसें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सैफ कनक गोपाल गुप्ता
पर
जालना महाराष्ट्र
मुझे खाना बनाने का बहुत शौक हैं
और पढ़ें

Similar Recipes