फ्रेंकी (frankie recipe in Hindi)

Roshni Tayal
Roshni Tayal @Ros678

#kg

शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपगेहूं का आटा -
  2. 1 कपगेहूं का आटा -
  3. 2 चम्मचतेल -
  4. 1/2 चम्मचनमक -
  5. 2-3 चम्मचदेशी घी - रोटी या परांठे में लगाने के लिये
  6. 1टमाटर - बारीक कटा हुआ
  7. 1शिमला मिर्च - बारीक कटी हुई
  8. 200 ग्रामपनीर -, छोटे छोटे टुकड़े में कटा हुआ
  9. 1 कपपत्ता गोभी - बारीक कटा हुआ
  10. 2 चम्मचतेल -
  11. 1/2 छोटी चम्मचजीरा -
  12. 1 चुटकीहींग
  13. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर -
  14. 1 छोटी चम्मचधनियां पाउडर -
  15. 1-2हरी मिर्च - बारीक कटी हुई
  16. 1 इंचअदरक - टुकड़ा,
  17. 2 चम्मचकद्दूकस किया हुआ हरा धनियां

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    गेहूं का आटा और मैदा किसी बड़े बर्तन में निकाल लीजिये, नमक और तेल डालकर मिक्स कर लीजिये. गुनगुने पानी की सहायता से थोड़ा थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूंथ लीजिये (इतना आटा गूथने में 1 कप से थोड़ा सा कम पानी लगा है). आटे को ढककर 20 मिनिट के लिये रख दीजिये, आटा फूल कर सैट हो जायेगा, जब तक आटा तैयार होता है, तब तक स्टफिंग बनाकर तैयार कर लीजिये.

  2. 2

    पैन में आधा तेल डालकर गरम कीजिये, तेल गरम होने पर, मटर डाल कर, मटर को हल्का नरम होने तक 1-2 मिनिट तक क्रन्ची रहने तक भून लीजिये और ढककर 1 मिनिट के लिये पका लीज

  3. 3

    फ्रेन्की बनाइये
    फ्रेन्की बनाने के लिये, रोटी या परांठे को प्लेट में रखिये, चटनी जो भी आप पसन्द करते हैं, वह रोटी पर रख कर चारों ओर फैलाते हुये लगाइये, और अब 2-3 टेबल स्पून स्टफिंग रखिये, रोटी को पहले अपनी तरफ वाला भाग स्टफिंग को ढकते हुये मोड़िये, अब दोंनो साइड

  4. 4

    अगर बच्चे पराठा खाना पसन्द करें तो रोटी की जगह पराठा बना लीजिये, बेलिये बिलकुल रोटी की तरह लेकिन तवे पर दोनों ओर घी या तेल लगाकर हल्की ब्राउन चित्ती आने तक पलट पलट कर शेक लीजिये, जितने परांठे बनाने हो उतने परांठे बनाकर तैयार कर लीजिये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Roshni Tayal
Roshni Tayal @Ros678
पर

Similar Recipes