उड़द दाल मसाला बड़ी (urad dal masala vadi recipe in Hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
250 ग्राम
  1. 250 ग्रामउड़द की दाल
  2. 2खड़ी लाल मिर्च
  3. 1तेजपत्ता
  4. 1 (1/4 चम्मच)हींग
  5. 1/4 चम्मच सौठ पाउडर
  6. 1/2 चम्मचसाबुत धनिया
  7. 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  8. 1/2 चम्मचसाबुत काली मिर्च
  9. 1/2 चम्मचसौंफ
  10. 1 चम्मचनमक
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    उड़द की दाल को 6 घंटे के लिए अच्छे से धोकर भिगोकर रखें सारा पानी निकाल कर मिक्सर में पीस लें मसाले की सारी सामग्री इकट्ठा कर ले पिसी हुई दाल को 2 घंटे के लिए ढककर रख दें जिससे उसमें थोड़ा खमीर आ जाए

  2. 2

    मसाले को कड़ाई में 4,5 मिनट ड्राई रोस्ट करें मसाले को खरल में थोड़ा दरदरा कुट ले

  3. 3

    दाल में कुटे हुए मसाले नमक मिर्च खड़ी मिर्च को थोड़ा सा तोड़कर डालें अच्छे से मिलाएं एक बड़ी थाली को तेल से ग्रीस करें हाथों को थोड़ा पानी लगाते हुए थोड़ी-थोड़ी बड़ी लेकर थाली में डाल दे
    4,5 दिन धूप में सुखाएं

  4. 4

    साफ सूखे कंटेनर में भरकर रखें
    जब भी मन चाहे सब्जी बनाकर खाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

कमैंट्स

Similar Recipes