राजस्थानी भरवां बाटी (rajasthani bharwa bati recipe in Hindi)

Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747

#RJR
बाटी तंदूर में तो अच्छी बनतीं हीं हैं, ओवन में भी इन्हें बनाया जा सकता है. अगर बाटी आलू मटर भरी मसाला बाटीं हों तो इनका जबाब ही नहीं. तो आईये आज हम ओवन में मसाला बाटी बनाए

राजस्थानी भरवां बाटी (rajasthani bharwa bati recipe in Hindi)

#RJR
बाटी तंदूर में तो अच्छी बनतीं हीं हैं, ओवन में भी इन्हें बनाया जा सकता है. अगर बाटी आलू मटर भरी मसाला बाटीं हों तो इनका जबाब ही नहीं. तो आईये आज हम ओवन में मसाला बाटी बनाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. बाटी के लिये आटा लगाने के लिये
  2. 2 कपगेहूं का आटा -
  3. 1/2 कपसूजी -
  4. 1/3 कपघी -
  5. 3/4 छोटी चम्मचनमक -
  6. 1/2 छोटी चम्मचअजवाइन -
  7. 1/4 छोटी बेकिंग सोडा -
  8. आवश्यकतानुसारबाटी में स्टफिंग के लिये
  9. 2आलू - उबले हुये
  10. 1/4 कपहरे मटर के दाने -
  11. 2 चम्मच हरा धनियां -
  12. 1 चम्मचतेल -
  13. 1 चुटकीहींग
  14. 1/4 छोटी चम्मचजीरा -
  15. आवश्यकता अनुसारअदरक - आधा इंच टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  16. 1 - 2 हरी मिर्च - बारीक कटी हुई
  17. 1/4 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर -
  18. 1/2 छोटी चम्मचधनियां पाउडर -
  19. 1/2 छोटी चम्मचनमक - (स्वादानुसार)
  20. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर - से कम
  21. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर -

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    किसी बड़े बाउल में आटा और सूजी मिक्स कर लीजिये, नमक, अजवाइन, बेकिंग सोडा और आधा घी (2चम्मच घी) डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये और थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर चपाती के आटे से थोड़ा सख्त आटा गूथ कर तैयार कीजिये, बाटी के लिये आटा मसाला मसाला कर चिकना मत कीजिये, आटे को अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये. इतना आटा लगाने में एक कप से थोड़ा सा कम पानी लगा है, गुथे आटे को ढककर आधा घंटे के लिये रख दीजिये ताकि आटा फूल कर सैट हो जाए ।

  2. 2

    स्टफिंग के लिये आलू छील कर बारीक तोड़ लीजिये, पैन में तेल डालकर गरम करने रखिये. गरम तेल में जीरा और हींग डालिये, जीरा भुनने पर अदरक और हरी मिर्च डालिये थोड़ा सा भूनिये, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर और मटर के दाने डालकर 2 मिनिट तक भून लीजिये, बारीक किये हुये आलू डालिये, नमक, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और हरा धनियां डालकर सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स होने तक पका लीजिये, स्टफिंग तैयार है.

  3. 3

    आधा घंटे बाद हाथ पर थोड़ा सा घी लगाकर आटे को हल्का सा मसाला कर चिकना कर लीजिये. बाटी बनाने के लिये आटा तैयार है.

  4. 4

    आटे से लोइयां तोड़कर तैयार कीजिये, जितना चपाती बनाने के लिये लोई तोड़ते हैं उतनी बड़ी लोई तोड़ लीजिये एक लोई हाथ में उठाकर उंगलियों की सहायता से 2-3 इंच के बराबर आटे को बड़ा लीजिये, और इसके ऊपर 1-1.5 छोटी चम्मच स्टफिंग रखिये, चारों ओर से आटा उठा कर स्टफिंग को बन्द कीजिये, और बाटी को गोल आकार दीजिये, गोल बाटी को बेकिंग ट्रे में लगाइये, इसी तरह एक एक करके सारी लोइयां भर कर, गोले बनाकर, तैयार करके, थोड़़ी थोड़ी दूर पर लगा लीजिये.

  5. 5

    ओवन को 230 डि.से. पर प्रीहीट कर लीजिये. बाटी की ट्रे को ओवन की बीच पर रखिये और ओवन को 230 डि. से. पर 10 मिनिट के लिये सैट कर दीजिये. 10 मिनिट बाद बाटी को ओवन से बाहर निकालिये और चैक कीजिये, बाटी थोड़ी हल्की ब्राउन है, बाटी को उसी तापमान पर 2 मिनिट के लिये ओवन में रखकर निकाल लीजिये. बाटी गोल्डन ब्राउन हो गई हैं, बाटी बनकर तैयार हैं.

  6. 6

    गरम गरम बाटी को एक एक करके घी में डिप करके निकाल कर रख लीजिये, बाटी सर्व करने के लिये तैयार हैं. गरमा गरम स्टफ्ड बाटी को मिक्स दाल या उड़द की गाड़ी दाल,मसाला जीरा आलू और चटनी के साथ सर्व कीजिये.

  7. 7

    नोट : स्टफिंग अपनी पसन्द के अनुसार मटर पनीर, मिक्स सब्जियां, ड्राई फ्रूट पनीर या दालों से बना कर तैयार करके भर सकते हैं.
    अलग अलग ओवन में बाटी पकने में समय का अन्तर आटा है, इसलिये पहले बाटी को 10 मिनिट बाद चैक कीजिये इसके बाद बाटी को गोल्डन ब्राउन सिकने तक चैक करते हुये, समय देकर पकाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747
पर

Similar Recipes