बूंदी के लड्डू (boondi ke ladoo recipe in Hindi)

Babu Chandra
Babu Chandra @cook_35989658
शेयर कीजिए

सामग्री

२ घंटे
१०-१५
  1. 1 कपबेसन
  2. 1 कपपानी या दूध
  3. 1 कपचीनी
  4. 1/4 चम्मचफूड कलर
  5. 3 चम्मचगुलाब जल
  6. 1 चुटकीइलायची पाउडर
  7. आवश्यक्तानुसार तलने के लिए घी या रिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

२ घंटे
  1. 1

    चने के आटे में पानी या दूध को मिलाकर पतला पेस्ट तैयार करें।2.इसके बाद 1 पैन में घी को गर्म होने के लिए रख दें। छन्नी में तैयार किए मिश्रण को डालें और गर्म किए घी में इसे जल्दी-जल्दी हिट करें।3.हल्की आंच पर इसे तब तक फ्राई करें जब तक इनका रंग हल्का भूरा न हो जाएं।4.घी सोकने के लिए इन्हें कढ़ाही से निकालकर पेपर पर रखें। इसके बाद चीनी और पानी को मिलाकर चाश्नी तैयार करें।5.साथ ही इसमें केसर और संतरे का रंग मिलाएं।6.बनाए गए सिरप में बूंदी, इलायची और ड्राई फ्रूट्स को भी मिक्स करें।

  2. 2

    10 मिनट के बाद इसमें ऊपर से थोड़ा गर्म पानी डालें और कढ़ीब 1 ½ घंटे के लिए ढक कर रख

  3. 3

    आखिर में अपने हाथों की हथेली पर हल्का घी लगाकर लड्डू तैयार करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Babu Chandra
Babu Chandra @cook_35989658
पर

Similar Recipes